Students Protested : छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर के खिलाफ दिया धरना, कहा- ‘हमारा शिक्षक वापस दो’, जानें पूरा माजरा..

Students protested against the collector: छात्र-छात्राओं ने अपने टीचर के स्कूल में ही शिक्षक के पद पर रहने के लिए प्रदर्शन चालू कर दिया।

Students Protested : छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर के खिलाफ दिया धरना, कहा- ‘हमारा शिक्षक वापस दो’, जानें पूरा माजरा..

Students protested against the collector

Modified Date: January 6, 2024 / 07:10 pm IST
Published Date: January 6, 2024 7:10 pm IST

Students protested against the collector : श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में गुरू के प्रति सम्मान देखकर सभी लोगों का दिल भर आया है। दरअसल, शिक्षकों के विवाद में कलेक्टर द्वारा एक शिक्षक का तबादला कर दिया गया। इसके बाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मिलकर शिक्षक को वापस बुलाने और यथावत स्कूल में ही शिक्षक के पद पर रहने के लिए प्रदर्शन चालू कर दिया।

read more : Viksit Bharat Sankalp Yatra : विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने पहुंची सांसद, कहा- गरीब कल्याण के लिए तत्पर है मोदी-मोहन की सरकार.. 

Students protested against the collector : प्रदर्शन कुछ इस प्रकार किया कि पहले तो स्कूल में ताला लगा दिया और फिर स्कूल परिसर के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं किसी भी शिक्षक को स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया। घंटो तक यह प्रदर्शन स्कूल परिसर के बाहर ही चलता रहाए जहां ना तो मौके पर जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे और नाही कोई शिक्षा विभाग के अफसर। घंटो तक चले इस धरना प्रदर्शन के बाद जिला शिक्षा विभाग से कुछ कर्मचारी छात्र-छात्राओं को समझाने पहुंचे लेकिन छात्र धरना प्रदर्शन से नहीं हटे और ना स्कूल का ताला खुलने दिया।

 ⁠

 

छात्र छात्राओं ने पूरा प्रदर्शन कलेक्टर और जिला प्रशासन के खिलाफ किया और यहां तक की कलेक्टर संजय कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे प्राचार्य महाना और प्रमोद सिकरवार से शिक्षक को वापस लाने और यथावत स्कूल में रहने के आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने स्कूल का ताला खोलकर बात मानी और जल्द ही शिक्षक को वापस लाने की बात कही।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years