Indore Ram Tattoo: टैटू आर्टिस्ट को लगी राम नाम की लगन, 1008 लोगों को फ्री में बनाकर देंगे राम नाम का टैटू
Indore Ram Tattoo: टैटू आर्टिस्ट को लगी राम नाम की लगन, 1008 लोगों को फ्री में बनाकर देंगे राम नाम का टैटू
Indore Ram Tatoo
इंदौर।Indore Ram Tattoo: देश भर के लोग अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए बेताब है। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों के साथ ही पूरे देश के लोगों में गजब का उत्साह है। इसी बीच इंदौर के भी कई ऐसे लोग हैं जो अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन इंदौर में बैठे-बैठे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अपना सहयोग कर रहे हैं।
Indore Ram Tattoo: दरअसल इंदौर के मशहूर टैटू आर्टिस्ट रोहित सनेचा पिछले 14 सालों से टैटू बना रहे हैं। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मद्दे नज़र रोहित ने शहर भर के 1008 लोगों को मुफ्त में राम नाम का टैटू बनाकर देने की घोषणा की है जिसे लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। रोहित के पास कई ऐसे शौक़ीन भी पहुंचे रहे हैं जो अपनी पीठ पर राम मंदिर सहित मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम का चित्र बनवा रहे हैं।

Facebook



