Reported By: Devesh Chaturvedi
,Teacher Molested the Student
भिंड: Teacher Molested the Student शिक्षक और छात्रा के बीच गुरु और शिष्य का रिश्ता होता है। यही रिश्ता समाज में शिक्षा की असली पहचान बनाता है, लेकिन कई बार ये रिश्ता शर्मसार भी हो जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले से सामने आया है, जहां एक शासकीय स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है।
Teacher Molested the Student मिली जानकारी के अनुसार, घटना देहात थाना क्षेत्र का है। यहां बीटीआई रोड पर शासकीय स्कूल एम एस विक्रमपुर की छात्रा के साथ शासकीय शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाहा के द्वारा दो सगी बहनों को मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाता है और गलत नीयत से उनकों छूता है। जब इस बात का छात्रा ने विरोध किया तो वह मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि तुमने किसी को बताया तो मैं स्कूल खत्म कर देंगे किसी को पता भी नहीं लगेगा।
उक्त घटना की जानकारी छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया तो परिजन तुरंत देहात थाना पहुंचे जहां उन्होंने आवेदन दिया है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।