शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा के साथ कई बार किया रेप.. गर्भवती होने पर खेला हैवानियत का खेल
crime news : पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं।
Rape Video Viral
crime news : पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इसके बाद भी क्राइम की वारदातें नहीं थम रही हैं। नया मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का है। यहां 14 नवंबर को नाबालिग छात्रा का शव गांव के कुएं में तैरता मिला था। मामले की जांंच करते हुए पुलिस ने नाबालिग के टीचर को गिरफ्तार किया है। सामने आया है कि आरोपी के नाबालिग छात्रा के साथ संबंध थे और वह गर्भवती हो गई थी। छात्रा टीचर पर शादी का दबाव बना रही थी। छात्रा से छुटकारा पाने के लिए टीचर ने दवाई के नाम पर जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी।
एसपी ने आगे बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए दो डीएसपी, 6 टीआई की एसआईटी टीम गठित की गई। जिसने हर एंगल से जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मालूम हुआ कि नाबालिग गर्वभती थी। इसके बाद एसआईटी ने प्रेम प्रसंग को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू की। इस दौरान मालूम हुआ कि नाबालिग गांव के ही युवक से लगातार बात करती थी। मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि नाबालिग छात्रा का शव कुएं से बरामद किया गया था। हत्या का कोई चश्मदीद नहीं था और परिजनों ने भी किसी पर शक नहीं जताया था। लिहाजा पुलिस के सामने इस केस को सुलझाने की बड़ी चुनौती थी।
आरोपी नाबालिग के ही स्कूल में टीचर था और उसके पड़ोस में भी रहता है। जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया,” छात्रा के साथ मेरे संबंध थे और इस दौरान वो गर्भवती हो गई। वह लगातार मुझ पर शादी का दबाव बना रही थी। पीछा छुड़ाने के लिए मैंने उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के कुएं में फेंक दिया।”

Facebook



