अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर उतरे शिक्षक, भारी बारिश के बीच करते रहे जोरदार नारेबाजी

Teachers went on strike for their demands, shouting slogans amidst heavy rain

  •  
  • Publish Date - September 13, 2022 / 05:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

Teachers not showing interest in promotion due to change of block and district

Teachers went on strike for their demands: भोपाल :मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति,क्रमोन्नति,समयमान-वेतनमान को लेकर प्रदेशभर के करीब 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। प्रदेश के सभी जिलों से यह टीचर्स आज राजधानी भोपाल में तिरंगा रैली निकालने वाले थे पर पुलिस ने इन सब को भोपाल-विदिशा बायपास के पास ही रोक दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया। जिसके बाद दिनभर से हजारों की संख्या में टीचर्स बारिश में भीगते हुए मांगे पूरे नहीं होने को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।

यह भी पढ़े: गडकरी ने अधिकारियों से इलेक्ट्रिक बसों के लिये समान चार्जिंग प्रणाली पर गौर करने को कहा

पुरानी पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

Teachers went on strike for their demands: बता दें कि आजाद अध्यापक-शिक्षक संघ के बैनर तले हो रही, इस हड़ताल के लिए संघ ने पुलिस से 3 जगहों पर प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन विधानसभा सत्र के चलते इन्हें अनुमित नही मिली। जिसके बाद सभी शहर से लगे हुए गांव सूखी सेवनिया से इकठ्ठा होकर राजधानी की ओर आ रहे थे पर पुलिस ने इन्हें शहर के अंदर भी आने नहीं दिया। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर टीचर्स पहले भी कई बार स्कूल शिक्षा विभाग और सरकार को हड़ताल की चेतावनी दे चुके थे पर इनकी मांगो को अनसुना किया गया। जिससे नाराज होकर आज से सभी टीचर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े: साइकिल चला रहे बच्चे पर कुत्ते ने किया ऐसा हमला, वीडियों देख कांप उठेगी आपकी रूह, देखें…