Indore Water Tragedy: ICMR और AIIMS के विशेषज्ञों की टीम पहुंची भागीरथपुरा, शुरू किया मरीजों का सर्वे

Indore Water Tragedy: आईसीएमआर और एम्स के विशेषज्ञों की संयुक्त टीम जांच के लिए इंदौर के भागीरथपुरा पहुंच गई है।

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 01:35 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 01:36 PM IST

Indore Water Tragedy/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर के भागीरथपुरा पहुंची ICMR और AIIMS के विशेषज्ञों की टीम।
  • दूषित पानी से फैली बीमारी की जांच करेगी टीम।
  • ICMR की टीम ने मरीजों का सर्वे शुरू कर दिया गया है।

Indore Water Tragedy: इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से फैली बीमारी के मामले की गंभीरता को देखते हुए आईसीएमआर और एम्स के विशेषज्ञों की संयुक्त टीम इलाके में पहुंच गई है। टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्र में लोगों से बातचीत कर पानी की गुणवत्ता और मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।

प्लेटफॉर्म पर एकत्र किया जाएगा मरीजों का डाटा

Indore Water Tragedy: मिली जानकारी के अनुसार, आज से आईसीएमआर की कोको टूलकिट के आधार पर मरीजों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस टूलकिट के जरिए सभी मरीजों का डाटा एक ही प्लेटफॉर्म पर एकत्र किया जाएगा, जिससे बीमारी के कारणों, संक्रमण के पैटर्न और प्रभाव की सही पहचान की जा सके।

इन बातों पर है विशेषज्ञ टीम का फोकस

Indore Water Tragedy: विशेषज्ञ टीम का फोकस दूषित पानी के स्रोत का पता लगाने, संक्रमण की कड़ी को समझने और आगे की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति तैयार करने पर है। प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सर्वे और जांच की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

इन्हे भी पढ़ें:-