Jyotiraditya Scindia Gwalior Visit : ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना, UPS को लेकर कह दी ये बड़ी बात
ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना, Telecom Minister Jyotiraditya Scindia's big statement on Unified Pension Scheme
Scindia on Delhi Election Result. Image Source- IBC24 Archive
ग्वालियरः Scindia on Unified Pension Scheme केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर उन्होंने ग्वालियर के प्राचीन व चर्चित कोटेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष को UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) पर आड़े हाथ लिया है। सिंधिया ने कहा कि विरोध करना विपक्ष का काम ही है। विपक्ष का काम ही है देश को खड्डे में ले जाकर छोड़ना। जिस यूपीएस को प्रधानमंत्री देश में लांच किया है। वो यूनिफाइड पेंशन स्कीम को सबसे बेहतरीन है। सरकार का कॉन्ट्रिब्यूशन 14% इस पेंशन स्कीम में किया। विपक्ष के कई ऐसे राज्य हैं जहां पर उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम पर 10% से आगे पैसा नहीं बढ़ाया विपक्ष के राज्यों की कथनी और करनी में अंतर है।
Scindia on Unified Pension Scheme प्रधानमंत्री ने जो कैबिनेट में यूनिफाइड पेंशन की पारित किया है उसको विपक्ष के राज्य क्यों पारित नहीं कर रहे। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और जो आज चिल्ला चिल्ला कर ओपीएस कह रहे हैं हिमाचल और कर्नाटक में क्यों ओपीएस लागू नहीं किया। जनता को आपने कहा था ओपीएस लागू करेंगे। विपक्ष के घोषणा पत्र में भी उल्लेख था लेकिन आपने क्यों नहीं किया। ओल्ड पेंशन स्किम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूनिफाइड पेंशन के बहाने सीधे तौर पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। साथ ही कहा है कि हम ( बीजेपी) कामदारों की सरकार है नामदारों की सरकार नहीं है।
वहीं उन्होंने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के लिए कुछ अच्छी घोषणाएं होंगी। 48 घंटे का समय हैं थोड़ा इंतजार कीजिए। बहुत सारी संभावना है हमारे संभाग में हमारा संभाग दिल्ली का एक काउंटर मैग्नेट बन सकता है। मैं यह समझता हूं कि हमारे संभाग में जो संभावनाएं हैं वह शायद किसी और क्षेत्र में हो।

Facebook



