Ujjain News: घोड़ी पर सवार होकर खुद दूल्हे के पास पहुंच गई दुल्हन, अनोखी शादी देख लोगों के उड़े होश, अब वायरल हुआ वीडियो

Dulhan Ka Video Viral: घोड़ी पर सवार होकर खुद दूल्हे के पास पहुंच गई दुल्हन, अनोखी शादी देख लोगों के उड़े होश, अब वायरल हुआ वीडियो

Ujjain News: घोड़ी पर सवार होकर खुद दूल्हे के पास पहुंच गई दुल्हन, अनोखी शादी देख लोगों के उड़े होश, अब वायरल हुआ वीडियो

Dulhan Ka Video Viral

Modified Date: November 25, 2025 / 05:49 pm IST
Published Date: November 25, 2025 5:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उज्जैन में दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे को न्यौता देने पहुंची
  • राजस्थान के माली समाज की वर्षों पुरानी परंपरा निभाई गई
  • दूल्हे ने इस अनोखे अंदाज़ पर खुशी जताई और परंपरा को सराहा

उज्जैन: Dulhan Ka Video Viral देश में इस समय शादियों के सीजन चल रहे हैं। कई हिस्सों में जमकर शादियां हो रही है और ऐसे समय में शादियों के कई प्रकार के खबरें भी सामने आ रही है। कई बार शादियों में कुछ अनोखी चीज देखने को मिलती है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आया है, जहां एक शादी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, यहां एक दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर दुल्हे को न्यौता देने पहुंच गई। बताया जा रहा है कि अपनी शादी से पहले घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन के जोड़े में दुल्हन बकायदा बैंड-बाजा और बारातियों के साथ दूल्हे के घर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस यात्रा में दुल्हन घोड़ी पर बैठकर जश्न मनाती रहीं। चश्मा लगाकर नाचती-गाती दुल्हन को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई। चश्मा लगाकर नाचती-गाती दुल्हन को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई।

Dulhan Ka Video Viral माली समाज की ये है परंपरा

दुल्हन अपूर्वा ने बताया कि राजस्थान के माली समाज में वर्षों पुरानी परंपरा है कि दुल्हन घोड़े पर बैठकर दूल्हे के घर निमंत्रण देने जाती है। अपूर्वा ने कहा, “लड़के ही क्यों हमेशा फन करें? हमारे समाज में महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। इस खास परंपरा को निभाने मेरे दोस्त इंदौर, बेंगलुरु और बड़ोदा से भी आए।” बताया जा रहा है कि इंदौर निवासी अपूर्वा ओझा, जो अहमदाबाद में साउथ इंडियन बैंक में क्लास-वन अधिकारी हैं।

 ⁠

Dulha Dulhan Video दूल्हे ने भी जाहिर की खुशी

दूल्हे हर्ष दवे ने कहा कि वह अपनी दुल्हन का इस अनोखे अंदाज़ में इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, “बहुत खुशी है कि अपूर्वा घोड़ी पर सवार होकर निमंत्रण देने आईं। हमारे समाज में पहले दुल्हन और फिर दूल्हा घोड़ी पर बैठता है। वर्षों पुरानी यह परंपरा आज भी निभाई जा रही है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।