सुहागरात में दुल्हन ने किया ऐसा नाटक, फिर छत से कूदकर हो गई फरार

एमपी के भिंड (Bhind) शहर में शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है, यहां के गोरमी इलाके में रहने वाले लड़के ने दो लोगों

सुहागरात में दुल्हन ने किया ऐसा नाटक, फिर छत से कूदकर हो गई फरार

Bride danced video viral

Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: August 1, 2021 12:12 pm IST

भिंड: bride escaped by jumping :  एमपी के भिंड (Bhind) शहर में शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है, यहां के गोरमी इलाके में रहने वाले लड़के ने दो लोगों को शादी के लिए दुल्‍हन (Bride) ढूंढने को कहा था, इसके लिए 90 हजार भी दिए थे लेकिन शादी की रात ही दुल्‍हन भाग गई।

ये भी पढ़ें: वोडाफोन मध्यस्थता फैसले के खिलाफ भारत की अपील पर सिंगापुर की उच्च अदालत में सुनवाई सितंबर में

bride escaped by jumping : जानकारी के मुताबिक सोनू जैन को शादी के लिए दुल्‍हन नहीं मिल रही थी, उन्‍होंने इस बात का जिक्र ग्‍वालियर में रहने वाले अपने परिचित उदल खटीक से किया, उदल ने कहा, ‘मैं आपकी शादी करा दूंगा लेकिन इसके लिए 1 लाख रुपये देने होंगे।’ बाद में 90 हजार रुपये में बात तय हुई और वह एक महिला को लेकर गोरमी आया। उसके साथ जितेंद्र रत्नाकर नाम का व्‍यक्ति भी था, इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में सोनू जैन की शादी (Marriage) उस महिला से हुई। शादी के बाद सोनू के परिजनों ने दुल्‍हन को आशीर्वाद दिया और फिर सब लोग सोने के लिए चले गए, वहीं दुल्‍हन के साथ आए जितेंद्र रत्नाकर और अरुण खटीक भी एक कमरे में सोने चले गए।

 ⁠

ये भी पढ़ें: बाइडन प्रशासन ने शरणार्थियों को रोकने के लिए टेक्सास पर किया मुकदमा

इसी बीच दुल्‍हन ने अस्वस्थ होने का नाटक किया और थोड़ी देर के लिए छत पर जाने की बात कही, बाद में एक परिजन ने देखा कि दुल्‍हन छत पर नहीं है, वह छत से कूदकर भाग गई थी। इसके बाद दुल्‍हन की तलाश शुरू हुई और पुलिस (Police) में शिकायत की गई। पुलिस को दुल्‍हन मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

तबियत खराब होने का बहाना बनाकर शादी के जोड़े में फरार हुई दुल्हन, पुलिस ने पकड़ा तो पता चला ये तो ‘लुटेरी दुल्हन’ है

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com