घूमने आए मजदूर की चमकी किस्मत, तालाब में पड़ा मिला 4.86 कैरेट का हीरा

The bright luck of the laborer who came to visit, a 4.86 carat diamond found lying in the pond

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 06:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

labour found 4.86 carats diamond stone in panna; पन्ना; मध्यप्रदेश का पन्ना शहर हीरो के लिए फेमस है। यहां हीरो का खान है इसलिए इसे हीरो की नगरी भी कहा जाता है। इस शहर में अकसर कई लोगों की किस्मत चमकाई है। ऐसा ही कुछ हुआ छतरपुर के मजदूर के साथ। छतरपुर का मजदूर घूमने के लिए पथरगुवां से पन्ना आया था। इस दौरान मजदूर को कमलाबाई तालाब में पड़ा मिला हीरा। मिली जानकारी के अनुसार यह हीरा जेम्स क्वालिटी का है। जिसकी कीमत लगभग करीब 12 लाख आंकी जा रही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह हीरा 4.86 कैरेट का है। जिसको हिलहाल हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है।

यह भी पढ़े: Urvashi Rautela Post: उर्वशी के एक और पोस्ट पर हुए सवाल खड़े, मजे लेते हुए यूजर्स बोले – क्या आप भी..?

तालाब के किनारे घूमते समय मिला हीरा

बता दें कि जिसे हीरा मिला है उस व्यक्ति का नाम वृंदावन रैकवार है . वृंदावन पत्थरगुवां छतरपुर को बाईपास रोड में स्थित कमलाबाई तालाब के किनारे घूमते समय 4.86 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का उज्जवल हीरा मिला है, जिसकी कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है, बताया गया है कि वृंदावन रैकवार की पन्ना में रिश्तेदारी है जो शरद पूर्णिमा मेला घूमने के लिए पन्ना आया था और तालाब के किनारे टहल रहा था हीरा मिलते ही हीरा कार्यालय में जमा किया गया है .