बेटे की मौत का कारण बनी बिल्ली,पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार, जानें आखिर क्या है पूरा माजरा?

The cat became the reason of death: बेटे की मौत का कारण बनी बिल्ली,पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार, जानें आखिर क्या है पूरा माजरा?

  •  
  • Publish Date - October 27, 2022 / 06:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

The cat became the reason of death

The cat became the reason of death: नरसिंहपुर। क्या कोई बिल्ली किसी की हत्या का कारण बन सकती है? यहा सुनकर आपको बेहद आश्चर्य होगा, लेकिन नरसिंहपुर के गोटेगांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक बिल्ली बेटे की मौत का कारण बन गई और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का पिता ही है। जानकर आपको भी बेहद हैरानी हुई होगी लेकिन यह सच है। गोटेगांव में एक पिता अपने घर में खाना खा रहा था तभी उसके सामने से बिल्ली क्या गुजरी उसमें अपने बेटे से बिल्ली को भगाने का कहा लेकिन बेटे ने अनसुना कर दिया।

ये भी पढ़ें- फिर से एमपी के दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें क्या है शिवराज सरकार का प्लान? मोदी-शाह के 24 दौरे प्रस्तावित

पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

The cat became the reason of death: बेटे के अनसुना करने पर पिता को ये बात इतनी नगबार गुजरी कि पिता ने गुस्से में आकर पहले उसने बिल्ली को पकड़ कर मौत के घाट उतार दिया और फिर उसी हसिये से क्रोधित होकर बेटे के गले में दनादन बार कर दिए। जिस पर बेटे की भी मौत हो गई। इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी के मुताबिक तात्कालिक रूप से पिता का क्रोधित होना ही हत्याकांड की वजह बना और आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें