The death of a corona patient in Jabalpur, the family created a ruckus for

जबलपुर में कोरोना मरीज की मौत, विधि-विधान से अंतिम संस्कार न करने पर परिजनों ने किया हंगामा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : July 28, 2022/3:53 pm IST

death of corona patient : जबलपुर- देश में कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला अभी भी चल रहा है। जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। कोरोना संक्रमण से मेडिकल में हुई युवक की मौत के बाद उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब परिजन शव को अपने साथ ले जाने के लिए अड़ गए। परिजनों का कहना था कि युवक को अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से खुद कराएंगे। मेडिकल में हंगामे की जानकारी जब तहसीलदार और गढ़ा पुलिस को लगी तो अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव ले जाने का नियम नहीं है। देर तक शव को ले जाने के लिए परिजन और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बहस चलती रही।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more: जनपद पंचायतों में आज होगा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव, भाजपा कांग्रेस के दावों ने उलझाया गणित

मरीज को निजि अस्पताल से मेडिकल में किया था भर्ती

death of corona patient : युवक की मौत कोरोना से हुई इसकी जानकारी लगने पर मेडिकल पहुंचे तो वहां से मौजूद मृतक के परिजनों का कहना था कि एक्सीडेंट होने पर युवक को निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से मेडिकल रिफर किया गया। टेस्ट होने पर युवक कोरोना पॉजीटिव हो गया लेकिन 7 दिन के क्वारंटीन होने के बाद युवक को कोरोना से मुक्त हो जाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसकी मौत के बाद उसे कोरोना पॉजीटिव बताकर अंतिम संस्कार कराया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर युवक का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers