Chhindwara News: जिस डॉक्टर को माना जाता है भगवान का दूसरा रूप, उसी डॉक्टर ने सुलाई मौत की नींद, और फिर…

Chhindwara News: जिस डॉक्टर को माना जाता है भगवान का दूसरा रूप, उसी डॉक्टर ने सुलाई मौत की नींद, और फिर...

  •  
  • Publish Date - December 9, 2023 / 07:04 PM IST,
    Updated On - December 9, 2023 / 07:04 PM IST

Chhindwara News

अजय द्विवेदी, छिंदवाड़ा। 

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इसके बाद गलती छुपाने के लिए डॉक्टर और उनके अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक को ठिकाने लगाने के लिए जबलपुर के बरगी समीप नहर के पानी में फेंक दिया था और वापस अमरवाड़ा लौट गए थे। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। दरअसल 2 दिसंबर को उपचार करने के लिए घर से अमरवाड़ा जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन देर शाम होने के बाद भी घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने तलाश  की लेकिन बुजुर्ग मृतक पूसू का कुछ पता नहीं चल पाया।

Harda Crime News: तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, जांच में युवक के पास से मिला भोपाल से हरदा ट्रेन का टिकट

3 दिसंबर को परिवार के लोगों ने अमरवाड़ा थाने पहुंचकर बुजुर्ग के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग की पताशाजी करने में जुड़ गई। जिसके बाद पुलिस को 4 दिसंबर को जबलपुर के बरगी डैम में एक बुजुर्ग का शव मिलने की जानकारी मिली। पुलिस ने परिवार वालों को लेकर बरगी डैम पहुंचकर शव का शिनाख्त की तो पूसू का ही शव था। छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि कि 3 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट अमरवाड़ा थाने में लिखाई गई थी।

Waqf law: खत्म होगा वक्फ कानून! सदन में चर्चा के लिए स्वीकार हुआ विधेयक, सपा-कांग्रेस समेत विपक्ष ने किया विरोध

वहीं मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट में बताया था कि पूसू उपचार के लिए डॉक्टर के यहां गए हैं इसके आधार पर जांच पड़ताल की गई। पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात सामने आया कि मृतक को डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव ने गलत इंजेक्शन लगा दिया था जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इसके बाद बुजुर्ग का शव जबलपुर के बरगी डैम के समीप फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर सहित तीन लोग के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp