The duration of these special trains has been extended, now till which day

इन स्पेशल गाड़ियों की अवधि बढ़ाई गई, अब किस दिन तक चलेंगी ये ट्रेनें..जानें डिटेल्स

The duration of these special trains has been extended, now till which day will these trains run ..know details

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : July 26, 2022/5:40 pm IST

The duration of these special trains has been extended :भोपाल : रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया बड़ा फैसला ।हाल ही में रेलवे ने स्पेशल गाड़ियों के चलाने की अवधि बढ़ा दी है । यह फैसला रेलवे ने बारिश को देखते हुए लिया है ताकि यात्रा कर रहे मुसाफिरों को ट्रेन में तकलीफ न हो और साथ ही सफर करने में भी आसानी हो । 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े: नहीं चलेंगी होशियारी…एक्टिवा पर ऐसे बैठकर बिंदास घूम रहे थे चार सवारी, पुलिस ने थमाया हजारों रुपए का चालान

इन ट्रेनों की बढ़ाई गई अवधि

The duration of these special trains has been extended:  जिसके चलते गाड़ी संख्या 09045 उधना जंक्शन-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 09117 सूरत सूबेदारगंज एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर तक अपने निर्धारित समय से चलती रहेगी, वही गाड़ी संख्या 09013 उधना-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 27 सितंबर तक चालु रहेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 09014 बनारस-उधना जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 सितंबर तक अपनी सेवाएं जारी रखेगी । गाड़ी संख्या 09046 रीवा-उधना जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर तक अपनी सेवाएं जारी रहेगी वही गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिये चलती।