The family took the dead body on the cot and took it to the PM,

यह कैसा इंदौर! शव को चारपाई पर रखकर पीएम के लिए ले गए परिजन,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : July 29, 2022/2:52 pm IST

How is it Indore : इंदौर- पूरे देश-प्रदेश में इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर के लिए लगातार अवॉर्ड दिया गया है। वहीं इस साफ शहर का एक ऐसा मामला सामने आया है जो सरकार के सभी दावों को खोखला कर देगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियों जोरसोर से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी भी रूह कांप उठेगी। दरहसल वीडियो में कुछ लोग एक शव को चारपाई पर रखकर अस्पताल तक पीएम के लिए ले जा रहे है। लेकिन जिस रास्ते पर से वह गुजर रहे है उसमें कीचड़ और पानी के अलावा और कुछ नजर नहीं आ रहा है। इस रास्ते में इतना कीचड़ है कि एंबुलेंस चालक ने शव को पोस्टमार्टम कक्ष के लिए ले जाने से मना कर दिया। जब समय बीता और एंबुलेंस चालक ने आगें जाने से मना किया तो खुद परिजनों ने कठनाईयों का सामना करते हुए आसपास के लोगों की सहायता से शव को चारपाई पर रखकर पीएम स्थल तक ले गए। वहीं लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पीएम कक्ष में शव को रखवाया। इसके बाद पुलिस ने पूरा मामला जांच में लिया। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाए। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: फटी रह गई परिजनों की आंखें.. जब सुबह कमरे में इस हाल में मिला 72 साल का बुजुर्ग 

मार्ग पर पानी और कीचड़ देख नहीं आई एंबुलेंस

How is it Indore : व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के कारण परिजन पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से लेकर पहुंचे थे लेकिन अस्पताल से पीएम कक्ष तक के बीच मार्ग पर कीचड़ और पानी भरा होने के कारण चालक ने आगें जाने से मना कर दिया और एंबुलेंस को अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया। जिसके बाद परिजनों ने चारपाई के माध्यम से शव का पीएम कक्ष तक ले गए। इतना ही नहीं जब परिजन पीएम कक्ष तक पहुंचे तो देखा की पीएम कक्ष का ताला बंद है। इससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही साफ देखी जा रही हैं। परिजनों ने करीब आधा किमी तक शव को चारपाई के माध्यम से अपने कंधों पर रखकर पीएम कक्ष तक लेकर आए।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें