मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा

मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा

मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 12, 2022 7:47 pm IST

भोपाल, 12 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी है।

उन्होंने बताया कि यह सत्र 13 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा और इसमें कुल पांच बैठकें होंगी। कांग्रेस विधायक और प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान सरकार संक्षिप्त सत्र रखकर बेरोजगारी और महंगाई जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को उठाना चाहता है, लेकिन उसे पर्याप्त समय नहीं मिलेगा। संसद सत्र एक महीने से अधिक समय तक आयोजित किया जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र केवल पांच दिनों के लिए होगा।’’

 ⁠

वर्मा ने कहा कि इस बात की भी आशंका है कि विधानसभा सत्र को महज दो दिन में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाए।

उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सत्र की अवधि सर्वदलीय बैठक में तय की गई, जबकि महंगाई एवं बेरोजगारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की गलत नीतियों का परिणाम है।

भाषा रावतरावत रावत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में