शराब खरीदने वालों के लिए सरकार ने बनाए नए नियम, ठेके से पर्ची लेना न भूलें वरना…
शराब खरीदारों और विक्रेताओं के लिए जरूरी नियम बनाए गए हैं, अब आप ऐसे ही शराब को लेकर या शराब की दुकान को लेकर शिकायत नहीं कर सकेंगे, नहीं शराब की कालाबाजारी करने वाले बच सकेंगे।
भोपाल। new rules for buy liquor : शराब खरीदारों और विक्रेताओं के लिए जरूरी नियम बनाए गए हैं, अब आप ऐसे ही शराब को लेकर या शराब की दुकान को लेकर शिकायत नहीं कर सकेंगे, नहीं शराब की कालाबाजारी करने वाले बच सकेंगे। इसके लिए सरकार ने एक नियम तय कर दिया है, इस नियम के तहत ये सुनिश्चित किया जाएगा कि असल में खरीदार ने कहां से शराब खरीदी और कितने में खरीदी।
ये भी पढ़ें: दिल के आपरेशन के बाद क्रिस केर्न्स लाइफ सपोर्ट से हटाये गए
new rules for buy liquor : दरअसल, एमपी के आबकारी आयुक्त ने एक आदेश जारी कर शराब विक्रेताओं को अनिवार्य रूप से एक बिल बुक/कैश मेमो रखने और खरीदारों को बिल जारी करने का निर्देश दिया है, जो 1 सितंबर से प्रभावी है। यह अवैध शराब के संबंध में जांच के लिए गठित SIT के सुझाव के अनुसार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: यहां मेरी पूरे राजनीतिक जीवन में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, केंद्रीय मंत्री आज जनआशीर्वाद यात्रा में करेंगे शिरकत
new rules for buy liquor : आबकारी आयुक्त के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सभी शराब के दुकानदारों को एक कैश मेमो छपवाना होगा, इसको जिले के आबकारी विभाग से प्रमाणित कराया जाएगा। जो भी ग्राहक शराब खरीदे उसे तय दाम के हिसाब से बिल काटकर देना होगा, जिसमें ब्रांड से संबंधित जानकारी भी होगी, इस बिल बुक की कार्बन कॉपी ठेके पर रखना अनिवार्य होगा, साथ ही अधिकारियों को सभी शराब के ठेकों पर संबंधित अधिकारी का नंबर लिखे जाने के भी निर्देश दिए हैं ताकि बिल न मिलने की स्थिति में ग्राहक शिकायत कर सके।

Facebook



