'Chief Minister Bal Ashirwad Yojana', the government started a special

‘मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना’ बच्चों के लिए सरकार ने शुरू की खास योजना, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Chief Minister Bal Ashirwad Yojana: 'मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना’ बच्चों के लिए सरकार ने शुरू की खास योजना, know how to get benefits

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : September 5, 2022/11:39 am IST

भोपाल। Chief Minister Bal Ashirwad Yojana: मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना शुरू की है। योजना मुख्य रूप से अनाथ बच्चों के लिए होगी। इन बच्चों को आर्थिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक सहयोग भी राज्य सरकार के माध्यम से मिलेगा। कोविड में पालकों के निधन के बाद बच्चों की स्थिति को देखते हुए यह योजना अलग से घोषित की गई है। इसमें वे बच्चे जिनके माता-पिता का देहांत किसी भी कारण से हुआ है और वह बाल देखरेख संस्था या अपने संबंधियों के साथ रहते हैं, उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा।     >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

छात्र ने पूरा नहीं किया होमवर्क तो बौखलाए गुरुजी, छात्र के इस अंग को मारा लोहे की रॉड से 

योजना को दो भागों में बांटा

Chief Minister Bal Ashirwad Yojana: बता दे कि इससे पहले आर्थिक सहायता का लाभ केवल उन बच्चों को ही मिलता था, जिनके अभिभावकों की मौत कोविड के कारण हुई थी। इस योजना को लेकर जिले में सर्वे शुरू कर दिया है। इस योजना को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें ऑफ्टर केयर और स्पॉन्सरशिप योजना शामिल है। ऑफ्टर केयर में वे बच्चे जो बाल संरक्षण संस्थाओं से 18 वर्ष के बाद निकलते हैं, उन्हें प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता का लाभ मिलेगा। वहीं स्पॉन्सरशिप में वे बच्चे जो 18 वर्ष से कम आयु के हैं और अपने संबंधियों के साथ रहे हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना का उद्देश्य उन बच्चों की समाज में पुनर्स्थापना करना है, जो अपने अभिभावकों की कमी कारण आर्थिक और शैक्षणिक समस्या से जूझ रहे हैं।

‘बेटी बचाव बेटी पढ़ाव’ का स्लोगन देने वाली भाजपा के नेता ने युवती से की ऐसी हरकत, पीड़िता की मां को भेज दिया था बाहर 

ये सुविधाएं भी होंगी शामिल

Chief Minister Bal Ashirwad Yojana: इस योजना में योजना में वे बच्चे पात्र होंगे, जो बाल संरक्षण संस्थाओं में 18 साल की आयु के बाद आगामी जीवनयापन के लिए निकलते हैं। उन बच्चों को औद्योगिक संस्थान, प्रतिष्ठान या प्रतिष्ठित संस्थाओं में इंटर्नशिप करवाकर उसी संस्थान में रोजगार दिलवाया जाएगा। इस दौरान उन्हें एक साल या इंटर्नशिप की अवधि तक 5 हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, आईटीआई, पैरामेडिकल, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म का व्यावसायिक प्रशिक्षण संबंधित विभाग द्वारा नि:शुल्क दिया जाएगा। इस दौरान भी 5 हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे, जो व्यावसायिक प्रशिक्षण अवधि या दो वर्ष तक मान्य होगी। जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना चाहेंगे, उन्हें 5 से 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers