Union Carbide waste disposal: अब ऐसे होगा यूनियन कार्बाइड के कचरे का निपटारा, सरकार की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने दी ये अनुमति
Union Carbide waste disposal: अब ऐसे होगा यूनियन कार्बाइड के कचरे का निपटारा, सरकार की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने दी ये अनुमति
Union Carbide waste disposal | Photo Credit: IBC24 customize
- 30 मैट्रिक टन कचरे का विनिष्टीकरण तीन चरणों में किया जाएगा
- पहले चरण में 135 किलो, दूसरे चरण में 180 किलो, और तीसरे चरण में 270 किलो कचरा प्रति घंटे नष्ट किया जाएगा
- हाईकोर्ट ने ट्रायल रन के लिए 27 फरवरी और 4 मार्च की तारीखें निर्धारित की
जबलपुर: Union Carbide waste disposal यूनियन कार्बाइड के कचरे के विनष्टीकरण के मामले में HC चीफ जस्टिस की बेंच आज सुनवाई करेगी। कचरे के विनिष्टीकरण मामले में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपनी कम्प्लाइन्स रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के तहत, कचरे के विनिष्टीकरण की प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया के दौरान उठाए गए कदमों के बारे में हाईकोर्ट को विस्तृत जानकारी दी और जन जागरूकता अभियान चलाने की जानकारी भी साझा की, ताकि जनता में भ्रम को दूर किया जा सके।
Union Carbide waste disposal राज्य सरकार के अनुसार, 30 मैट्रिक टन जहरीले कचरे के विनिष्टीकरण के लिए तीन ट्रायल रन किए जाएंगे, जिनकी अनुमति हाईकोर्ट ने दे दी है। ट्रायल रन के पहले चरण में 135 किलो कचरा प्रति घंटे, दूसरे चरण में 180 किलो प्रति घंटे और तीसरे चरण में 270 किलो कचरा प्रति घंटे नष्ट किया जाएगा।
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 27 फरवरी को पहले चरण का काम और 4 मार्च को दूसरे चरण का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद तीनों चरणों की रिपोर्ट को सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के सामने रखा जाएगा। 27 मार्च को हाईकोर्ट के सामने ट्रायल रन की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
बता दें कि जनवरी 2025 में कचरा पीथमपुर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था। इसके बाद कचरा जलाना तो दूर कंटेनरों से बाहर ही नहीं निकाला गया था। भोपाल गैस कांड का कुल जहरीला कचरा 11 मिलियन मीट्रिक टन है। अभी सिर्फ 337 टन कचरा ही पीथमपुर गया है।

Facebook



