Narottam Mishra on Corona

Narottam Mishra on Corona: कोरोना संक्रमण पर गृहमंत्री का बड़ा बयान, प्रदेशवासियों से कही ये बातें

Narottam Mishra on Corona: Home Minister's big statement on Corona infection, कोरोना संक्रमण पर गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों से कही ये बातें

Edited By :   Modified Date:  January 31, 2023 / 01:32 PM IST, Published Date : January 31, 2023/1:31 pm IST

Narottam Mishra on Corona: भोपाल। मध्यप्रदेश के लिए खुशखबरी है। यह खुशखबरी सुकून देने के साथ-साथ सावधान और सतर्क करने वाली भी है, क्योकिं लम्बे वक्त बाद प्रदेश में कोरोना का फिगर शून्य हो गया है। इशी बीच प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में लंबे अरसे के बाद कोरोना का फिगर जीरो पर आ गया है सरकार सजग है। लगातार सैंपलिंग और वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

READ MORE: बेटा बना पिता की जान का दुश्मन, पैसे नहीं दिए तो उठाया हथियार और करने लगा ताबड़तोड़ वार

मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति शून्य पर पहुंच गई है। एक भी एक्टिव केस  प्रदेश में नहीं बचा है और न  ही नया कोरोना केस  कोई सामने आया है। अब प्रदेश में कोरोना शून्य पर है फिर भी सरकार सैंपल और वैक्सीनेशन  टीकाकरण पर काम कर रही है। कल 383 सैम्पल लिए गए है और 81281 लोगों को वैक्सीनेशन  किया गया है। अब तक प्रदेश में 13 करोड़ 38 लाख 24 हजार 80 वैक्सीन के डोज़ लगाये गए हैं। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सभी से सतर्कता बरतने और सजग रहने की अपील की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें