Dhar News: जुए सब कुछ हार गया पति, जब कुछ नहीं बचा तो पत्नी को लगा दिया दांव पर, फिर दोस्तों ने मिलकर महिला के साथ किया ये काम

Dhar News: जुए सबकुछ हार गया पति, जब कुछ नहीं बचा तो पत्नी को लगा दिया दांव पर, फिर दोस्तों ने मिलकर महिला के साथ किया ये काम

Dhar News: जुए सब कुछ हार गया पति, जब कुछ नहीं बचा तो पत्नी को लगा दिया दांव पर, फिर दोस्तों ने मिलकर महिला के साथ किया ये काम

Dhar News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 23, 2025 / 08:25 pm IST
Published Date: June 23, 2025 8:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पति ने जुए में दांव पर लगाया पत्नी को
  • संबंध बनाने के लिए किया दोस्त के हवाले

धार: महाभारत की कहानियां आपने बचपन से सुनी होंगी। जिसमें पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगा दिया था। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है। जहां एक पति जुआ में सबकुछ हार गया। जिसके बाद कुछ नहीं बचा तो अपनी पत्नी को दावं पर लगा दिया। पत्नी को दोस्त के साथ भेजा, होटल ले गया और जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाया गया। अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और उसके दोस्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

Read More: ideaForge Share: ड्रोन डील की खबर से बाजार में हड़कंप! शेयरों में मच गया तूफान, 10% उछाल से झूमे निवेशक 

मिली जानकारी के मामला धार जिले का है। दरअसल, यहां 2016 में शादी हुई एक महिला की जिंदगी, पति की जुए की लत ने नर्क बना दी। आठ लाख के कर्ज में डूबे पति ने पहले तो पत्नी के गहने गिरवी रखे। फिर सबकुछ खत्म हो गया तो पति ने अपनी ही पत्नी को दावं पर लगा दिया। पति ने अपने दिल्ली निवासी दोस्त अभिमन्यु से कर्ज चुकाने के बदले पत्नी को संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। मना करने पर धमकाया और जबरन दिल्ली ले जाकर दोस्त के घर छोड़ दिया। यहां उनके दोस्तों ने उसके साथ जबरदस्ती की।

 ⁠

Read More: Bilaspur News: बिलासपुर में निवेश के नाम पर 5.53 करोड़ की धोखाधड़ी, निजी कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार 

जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पीड़िता के मुताबिक, पति ने अपने दिल्ली निवासी दोस्त अभिमन्यु से कर्ज चुकाने के बदले पत्नी को संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। मना करने पर धमकाया और जबरन दिल्ली ले जाकर दोस्त के घर छोड़ दिया। उसने कहा – मैंने तुझे 50 हजार में खरीदा है और फिर जबरदस्ती की।

Read More: Bijapur News: बीजापुर में आरक्षक पर जानलेवा हमला, अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम 

ये सब एक बार नहीं, दो बार हुआ। तीसरी बार जब महिला ने दिल्ली जाने से मना किया तो पति ने उसी दोस्त को इंदौर बुला लिया लेकिन इस बार पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और रिश्तेदारों को सच्चाई बता दी। 22 मई को इंदौर के एक होटल में जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन समय रहते मदद मिलने पर महिला बच गई।

Read More: Upcoming Smartphones June 2025: अगले महीने लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन्स, खरीद सकेंगे सिर्फ इतने रुपए में, फीचर में मामले में बड़ी कंपनियों को देगी मात 

“पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति फरार है और उसके दोस्त की तलाश जारी है। इंदौर में महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने जीरो पर केस दर्ज कर कानवन थाना, धार को केस ट्रांसफर कर दिया है।

Read More: Jio Recharge Plan: जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी, Netflix और JioHotstar के लिए नहीं लगेंगे पैसे, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगी ये सुविधा 

धार ASP गीतेश कुमार गर्ग ने बताया महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई जिसकी शिकायत इंदौर में दर्ज हुई जीरो पर कायमी होकर धार के कानवन थाने पहुंची जँहा असल कायमी की गई धारा 498A, 366, 376 और 377 के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे, फिलहाल पुलिस की एक टीम महिला के बयान के लिए निकल गई वहीं दूसरी टीम आरोपियों की तलाश में रवाना हो चुकी है


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।