यहां के 26 गांव में फैला संक्रमण, बीमारी से बचाव के लिए प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

The infection spread in 26 villages here, the administration took a big step to prevent the disease

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

infection spread in 26 villages : इंदौर:मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे लंपी वायरल को लेकर प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। पशुओं में फैल रही इस बीमारी को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के करीबन 26 गांव तक लंपी वायरल का संक्रमण फैल चुका है। इंदौर के सेमदा गाँव मे दो पशुओं की मौत इस बिमारी से हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 5 मौतें दर्ज हुई है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार सर्वे कर रही है। इसके साथ ही आम पशुओं को संक्रमित पशुओं से अलग किया जा रहा है। ताकि ये बीमारी दूसरे पशुओं तक न पहुंचे।

यह भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के झंडे और बोर्ड पर भड़का हाई कोर्ट, कहा- ‘ऐसी चीजों को डिस्पोज करने और…’