Katni Crime News: ऑनलाइन मंगवाए जा रहे थे मौत के औज़ार! 6 गिरफ्तार, 4 नाबालिग… पुलिस की दबिश से खुला खौफनाक राज़

जिले में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कटनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन माध्यम से धारदार और घातक चाकू मंगवाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।

Katni Crime News: ऑनलाइन मंगवाए जा रहे थे मौत के औज़ार! 6 गिरफ्तार, 4 नाबालिग… पुलिस की दबिश से खुला खौफनाक राज़

Reported By: Vikas Barman,
Modified Date: October 7, 2025 / 02:41 pm IST
Published Date: October 7, 2025 2:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों पर कटनी पुलिस की कड़ी कार्रवाई।
  • Amazon और Flipkart से मंगवाए गए धारदार और घातक चाकू।
  • अब ऑनलाइन घातक हथियार मंगवाने वालों पर पुलिस की सीधी नजर।

Katni Crime News: जिले में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कटनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन माध्यम से धारदार और घातक चाकू मंगवाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। इस कार्रवाई में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी के पास से खतरनाक चाकू जब्त किए हैं, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से मंगवाए गए थे।

ऑनलाइन साइटों से मिली बड़ी जानकारी

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि हाल के दिनों में जिले में चाकूबाजी की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ रही थीं। इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने एक स्ट्रैटेजिक प्लान बनाया और इसके तहत पुलिस ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon और Flipkart से संपर्क कर उन लोगों की जानकारी मांगी जिन्होंने ऑनलाइन चाकू या धारदार हथियार ऑर्डर किए थे। जांच के दौरान सामने आया कि जिले के कुठला थाना क्षेत्र से 5 और कोतवाली थाना क्षेत्र से 1 व्यक्ति ने ऑनलाइन साइट से धारदार और खतरनाक चाकू मंगवाए थे। पुलिस ने फ़िलहाल सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

संभावित वारदात को लेकर संदेह

Katni Crime News: पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए चाकू घातक किस्म के हैं, जिनका सामान्य घरेलू उपयोग नहीं किया जा सकता। ये आशंका जताई जा रही है कि इन्हें किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मंगवाया गया था। हालांकि, इस संबंध में जांच अभी जारी है और पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन आरोपियों का किसी अपराधी गिरोह से कोई संबंध है।

 ⁠

नाबालिगों की संलिप्तता ने चौकाया

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों में से 4 नाबालिग हैं। ये तथ्य न केवल चिंताजनक है बल्कि ये भी दर्शाता है कि किस प्रकार से आजकल के युवकों में अपराध के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है और वो किस हद तक जाकर खतरनाक सामग्री तक पहुंच बना रहे हैं।

 

 

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।