Hata News: हजारों किमी का सफर कर प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, इंकार करने पर चढ़ा हाईटेंशन टावर पर, मचा हड़कंप

Hata News: हजारों किमी का सफर कर प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, इंकार करने पर चढ़ा हाईटेंशन टावर पर, मचा हड़कंप

Hata News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान से दमोह तक प्रेमिका से मिलने आया था आशिक
  • मिलने से इंकार करने पर चढ़ गया हाईटेंशन बिजली टॉवर पर
  • पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित उतारा, हिरासत में लिया

​हटा: Hata News एक कहानी है राजस्थान के दौसा जिले निवासी एक आशिक दिलखुश योगी की, जो अपनी प्रेमिका से मिलने दमोह जिले के हिंडोरिया क्षेत्र पँहुचा था, लेकिन प्रेमिका के इंकार के बाद दिलखुश का दिल टूट गया और नाराज आशिक हाईटेंशन बिजली लाइन के टावर पर चढ़ गया और घंटों तक हंगामा करता रहा।

Read More: Karnataka Crime News: 9वीं की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में दिया बच्ची को जन्म.. आरोपी समेत हॉस्टल वार्डन, प्रिंसिपल पर भी मामला दर्ज

Hata News मामला हिंडोरिया थाना क्षेत्र के हलगज गांव का है, यंहा शनिवार दोपहर एक युवक का बिजली के टॉवर पर चढ़ गया। सूचना पर हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। काफी समझाएं, इसके बाद युवक को हाई टेंशन बिजली लाइन टावर से नीचे उतारा गया।

बताया जा रहा है कि युवक राजस्थान के दोसा जिले का निवासी हैं, जो अपनी प्रेमिका से मिलने की चाहत में हजारों किलोमीटर का सफर कर यंहा तक पहुंचा था, लेकिन जब प्रेमिका मिलने नहीं आई तो यह सनकी आशिक टावर पर चढ़ गया। हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि युवक दिलखुश योगी राजस्थान का है। इंस्टाग्राम पर उसने दमोह की युवती से दोस्ती की थी। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई और युवक उससे मिलने के लिए दमोह आ गया।

Read More: MP Road Accident News: अनियंत्रित होकर घर पर पलटा रेत से भरा ट्रक, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत   

दोनों के बीच प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में मिलने की बात हुई थी, लेकिन युवती ने आने से मना कर दिया तो गुस्साए प्रेमी ने उसे धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगा और उसके बाद वह वहां से हलगज गांव की ओर निकल गया। रास्ते में एक टावर मिला जिस पर वह चढ़ गया। वहां से उसने युवती को फोन पर जानकारी दी। अब पुलिस ने युवक को समझाकर टावर से उतारकर उसे अपनी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर उसे समझाइश दी जा रही है। टीआई गुर्जर का कहना है पहले युवक को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि वह मान जाता है तो उसके परिजनों से संपर्क उसे सौंप दिया जाएगा और यदि वह नहीं मानता है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

युवक कहां का रहने वाला है?

युवक राजस्थान के दौसा जिले का निवासी है।

वह दमोह क्यों आया था?

युवक इंस्टाग्राम पर मिली युवती से मिलने दमोह पहुंचा था।

युवक टॉवर पर क्यों चढ़ा?

प्रेमिका के न आने पर गुस्से और आक्रोश में युवक हाईटेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ गया।