बदले की आग में बौखलाया युवक..! महिला को अर्धनग्न कर किया ऐसा हाल, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
accused behind bars: महिला के मुताबिक आरोपियों ने उसके साथ सार्वजनिक जमकर मारपीट की व मारपीट के दौरान दबंगों ने साड़ी उतारकर उसे अर्धनग्न किया। यही नहीं उसे आपत्तिजनक हालत में पूरे गांव में भी घुमाया गया है।
accused behind bars
सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले के खैरा गांव से एक ऐसी घटना सामने आई हैं जो आपका दिलदहला देगी। पुलिस से शिकायत से बौखलाया युवक के द्वारा इस घटना को वारदात दिया गया हैं। आरोपी युवक इतना नाराज था कि उसने मानवता की सारी हदें पार कर दी। दरअसल सतना जिले के खैरा गांव में 6 अक्टूबर को काशीराम साहू के घर में चोरी की हुई थी। इस चोरी के बाद काशीराम साहू की पत्नी उर्मिला ने गांव के ही दबंग ऋषि राज पटेल पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस को फोन किया था। जिसके बाद यह मामला जिले के मैंहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज किया गया तथा पुलिस ने आरोपी ऋषि राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बदले की आग में झुलसते आरोपी ने दिया घटना को अंजाम
सतना जिले के खैरा गांव में दबंगई करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस के शिकंजे में आया था। जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी ऋषि राज थाने से जमानत पर रिहा हुआ था। युवक बदले की आग में इतना बौखलाया कि उसमे अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के घर हमला बोल दिया। उस दौरान घर पर काशीराम साहू की पत्नी उर्मिला अकेली मौजूद थी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसा व महिला के साथ मारपीट किया। इतना ही नहीं मानवता की हदें पार कर आरोपियो ने महिला के साथ मारपीट किया और उसे अर्धनग्न कर घसीटकर पूरे गांव घुमाया। इस दौरान गांव के ही एक युवक ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की गंभीर हालत देखते हुए तुरंत महिला को मैहर अस्पताल ले गई, जहां से उसे सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। बता दें कि महिला गंभीर स्थिति में है। महिला का इलाज सतना जिला अस्पताल चल रहा है। वहीं पीड़ित महिला के पक्ष में साहू समाज आज SP ऑफिस पहुंचकर धरने प्रदर्शन पर बैठ गये।
पीड़ित महिला का बयान
इस घटना को लेकर पीड़ित महिला का बयान सामने आया हैं। महिला के मुताबिक आरोपियों ने उसके साथ सार्वजनिक जमकर मारपीट की व मारपीट के दौरान दबंगों ने साड़ी उतारकर उसे अर्धनग्न किया। यही नहीं उसे आपत्तिजनक हालत में पूरे गांव में भी घुमाया गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों के बयान लिए जिस पर ग्रामीणों ने भी वारदात को स्वीकार्य किया कि महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। ऐसे में पुलिस ने इस मामले पर प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों पर मारपीट की धारा के साथ-साथ अर्ध नग्न करने के लिए धारा 354क, 354ख व 452 के तहत भी मामला दर्ज किया। वहीं मुख्य आरोपी ऋषि पटेल को पुलिस ने धर दबोचा हैं, जबकि अन्य की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के द्वारा उनके संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही हैं। मामले को लेकर पीड़िता के पक्ष में साहू समाज के लोग SP ऑफिस पहुंच धरने पर बैठ गए। पुलिस की कार्यवाही से साहू समाज संतुष्ट नजर आए। बताया गया कि पीड़िता को लगातार धमकी भी दी जा रही है, लेकिन पुलिस अधिकारी ने उनके ज्ञापन को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।

Facebook



