पुलिस का खौफ खत्म…! देर रात थाने में बदमाशों ने मचाया उत्पात, जमकर चले लात-घूंसे, सामने आया वीडियो

The miscreants created a ruckus in the police station पुलिस चौकी के अंदर ही बेल्ट और लात घूंसे चलने का सामने आया वीडियो

पुलिस का खौफ खत्म…! देर रात थाने में बदमाशों ने मचाया उत्पात, जमकर चले लात-घूंसे, सामने आया वीडियो

The miscreants created a ruckus in the police station

Modified Date: March 17, 2023 / 08:24 am IST
Published Date: March 17, 2023 6:52 am IST

created a ruckus in the police station: सतना। मध्य प्रदेश के जिले सतना के अस्पताल में देर रात दो गुटों में जमकर विवाद हुआ। हैरत की बात तो ये रही कि हमलावर इतने बेख़ौफ़ थे कि पुलिस चौकी के अंदर ही बेल्ट और लात घूंसे चलने की तस्वीर सामने आई है। यही नहीं चौकी में उपस्थित एक पुलिस कर्मी सभी को रोकने की कोशिश कर रहा था लेकिन सभी के अंदर मानो पुलिस का खौफ ही नहीं था। यही वजह रही कि तकरीबन आधे घंटे अस्पताल स्थित पुलिस चौकी के सामने विवाद होता रहा।

Read more: राहुल गांधी को भेजा गया नोटिस, मांगी गई यौन उत्पीड़न पीड़ितों की जानकारी, पूछे गए कई सवाल 

पुलिस टीम पहुंची अस्पताल…

घटना की सूचना कन्ट्रोल रूम को दी गई। कोतवाली थाना पुलिस की टीम जब सतना जिला अस्पताल पहुंची तब सभी हमलावर पुलिस वैन देख कर भागते नजर आए। मिली जानकारी के अनुरार पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक की सतना बस स्टैंड में पिटाई कर दी। मारपीट से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक के साथियों ने उसे इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में घायल युवाल के सथियों द्वारा घटना की शिकायत की जा रही थी। लेकिन उसी वक्त दूसरे पक्ष के लोग भी वहाँ पहुंच गए।

 ⁠

पुलिस को देखकर फरार हुए आरोपी

created a ruckus in the police station: दोनों गुट आमने सामने आगए और दोनों के बीच जमकर विवाद होने लगा। विवाद इस कदर हुआ कि अस्पताल पुलिस चौकी के अंदर ही लात घूंसे और बेल्ट चलने लगे। मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मी ने बीच बचाव किया लेकिन किसी को पुलिस का खौफ ही नहीं था।

Read more: इन राशि वालों के लिए आज बन रहा बेहद अद्भुत योग, मिलेगी तरक्की और बनेंगे आय के नए स्त्रोत 

पुलिस कर्मी के सामने ही मार पीट चलती रही। लिहाजा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया और कोतवाली थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस बल को आता देख सभी हमलावर फरार हो गए। पुलिस सभी की तलाश कर घटना की जांच कर रही।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में