MP collage admissions
orders of the Higher Education Department were flouted: इंदौर :देश में नई शिक्षा नीति के तहत कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को अधिक सजक और जागरूक करने के लिए अब स्टूडेंट की भी ई अटेंडेंस लगाई जाएगी। इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कॉलेजों में ई-अटेंडेंस लगाई जा रही है। बेहतर शिक्षा को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में बायोमेट्रिक मशीन अनिवार्य की गई है। इसके लिए 500 विद्यार्थियों पर एक बायोमेट्रिक मशीन लगाने के आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किये है।
यह भी पढ़े: लखीमपुर खीरी दुष्कर्म-हत्या मामले में त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए: कांग्रेस
orders of the Higher Education Department were flouted: जिसके बाद भी अभी तक कई निजी कॉलेजों ने नियम का पालन नहीं किया है और ना ही कॉलेजो में मशीन लगाईं है, जबकि विभाग ने अक्टूबर से इसे अनिवार्य किया है। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों की कम होती देख अटेंडेंस और एजुकेशन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक नया आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार अब महाविद्यालयों में छात्रों की अटेंडेंस बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से की जाएगी।
यह भी पढ़े: अगले 5-7 साल में एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा पतंजलि समूह का कारोबार : रामदेव
orders of the Higher Education Department were flouted: बायोमेट्रिक मशीन लगाने से विद्यार्थियों की मनमानी भी रुकेगी, गौरतलब है कि ऐसा भी देखने में आया है कि, अभी तक अधिकतर विद्यार्थी मनमर्जी तरीके से महाविद्यालयों में जाते है। कई बार एक क्लास अटेंड करने के बाद विद्यार्थी कॉलेज बंक कर देते है, लेकिन अब ये नए फरमान से विद्यार्थियों की परेशानी भी बढ़ेगी। वही इस बारे में एडी डॉ.सुरेश सिलावट का कहना है कि इसे सभी शासकीय और गैर शासकीय कॉलेज में बायोमेट्रिक मशीन लगवाना अनिवार्य किया गया है,पालन नहीं करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।