Temperature will increase for 2 more days in the state
cold winds increased the bone-chilling cold: भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। उत्तर में हुई बर्फबारी का असर प्रदेश पर पड़ने लगा है। उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने दिन और रात का पारा तेजी से गिराया है। जिसकी वजह से सर्दी बढ़ गई है साथ ही राजधानी सहित अन्य जिलों में भी सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला। जिसकी वजह से सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही।
यह भी पढ़े : नए साल के पहले कारोबारी सत्र में शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूत
दतिया प्रदेश का 15 वां सबसे ठंडा शहर रहा
cold winds increased the bone-chilling cold: मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत शीतलहरों से हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा, तापमान में और भी गिरावट हो सकती है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 16 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। इसके साथ ही बता दें कि दतिया प्रदेश का 15 वां सबसे ठंडा शहर रहा।
यह भी पढ़े : भारत को जी20 की अध्यक्षता मिलना एक ‘‘बहुत बड़ी उपलब्धि’’ : जयशंकर
सबसे कम तापमान दतिया में डाइज किया गया
cold winds increased the bone-chilling cold: मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दतिया में दिन का पारा 10 डिग्री से ज्यादा की गिरावट रही तो ग्वालियर में 9 डिग्री तक पारा लुढ़का है। रात केपारे में भी गिरावट रही। प्रदेश में सबसे ठंडा दतिया रहा। दतिया में 5.4, पचमढ़ी में 6.4, ग्वालियर में 6.8, उमरिया में 7.3, राजगढ़-सागर में 7.6, सतना में 7.8, दमोह-रीवा में 8, गुना में 8.2, रायसेन में 8.5, नौगांव में 8.8, जबलपुर में 9, धार में 9.2, मंडला में 9.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
यह भी पढ़े : खाद्यान्न की बढ़ती मांग का समाधान हो सकता है मोटा अनाज : जयशंकर
प्रदेश में सबसे गर्म खरगोन रहा
cold winds increased the bone-chilling cold: अधिकतम तापमान भी पूरे प्रदेश में लुढ़का है। प्रदेश में सबसे गर्म खरगोन रहा। खरगोन में 30, मंडला में 28.8, छिंदवाड़ा में 28.2, खंडवा में 28.1, दमोह में 28, सीधी में 27.8, नर्मदापुरम में 27.7, रीवा में 27.2 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। उत्तरी सर्द हवाओं के असर से सिहरन बढ़ गई है। जिसका असर प्रदेश के कोई जिलों में देखने को मिला।