अधिकार वापसी की मांग को लेकर नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधिय़ों ने खोला मोर्चा, नगरीय प्रशासन मंत्री के बंगले के सामने किया प्रदर्शन

The public representatives of the urban bodies opened the front for the demand of withdrawal of rights

अधिकार वापसी की मांग को लेकर नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधिय़ों ने खोला मोर्चा, नगरीय प्रशासन मंत्री के बंगले के सामने किया प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: March 2, 2022 11:56 pm IST

भोपालः एमपी में अधिकार वापस दिए जाने की मांग को लेकर नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधिय़ों ने मोर्चा खोल दिया है। पंचायतों के पूर्व जनप्रतिनिधियों को मिले अधिकार की तर्ज पर नगर पालिका और नगर परिषद के पूर्व जनप्रतिनिधि सरकार से अधिकार वापस दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

Read more : मध्यप्रदेश के पूर्व विधायकों का सम्मेलन कल, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने तैयारियों का लिया जायजा 

भोपाल में इस मांग को लेकर पूर्व अध्यक्षों, पार्षदों ने एक बार फिर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की सरकार से मांग है कि चुनाव कराओ या अधिकार दो। प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात कही है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।