चुनाव परिणाम के बाद अब नगरपालिका—नगर पंचायत अध्यक्ष की रेस, पार्षद करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
Municipality and Nagar Panchayat President Election: चुनाव परिणाम के बाद अब नगरपालिका—नगर पंचायत अध्यक्ष की रेस, पार्षद करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
Municipality and Nagar Panchayat President Election
Municipality and Nagar Panchayat President Election: भोपाल। मध्य प्रदेश हाल ही में हुए निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके है। अब परिणाम की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदेश की 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद में अध्यक्ष का चुनाव होगा। जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को जल्द निर्वाचन परिणाम प्रपत्र भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने कलेक्टरों से के कहा है कि परिणाम अधिसूचित होने के 15 दिन के अंदर पार्षदों का सम्मेलन बुलाकर अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- क्रॉस वोटिंग को लेकर सियासत शुरू, इस पार्टी ने वोट करने वाले विधायकों को बताया ‘विजनरी’
अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा चुनाव
Municipality and Nagar Panchayat President Election: प्रदेश में इस बार नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली यानी पार्षदों के माध्यम से होना है। कमलनाथ सरकार के समय अध्यक्ष पद के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की व्यवस्था लागू की गई थी। शिवराज सरकार ने महापौर का चुनाव तो प्रत्यक्ष प्रणाली यानी जनता के माध्यम से कराया, लेकिन नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए पुरानी व्यवस्था ही लागू रखी।
ये भी पढ़ें- ‘आदर्श युवा’ बनाने की ऐसी पहल, चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर होगी महापंचायत
नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी किए आदेश
Municipality and Nagar Panchayat President Election: नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने पार्षदों के परिणाम की अधिसूचना जारी होने के 15 दिन के अंदर पहला सम्मेलन करके अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया करने के कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। उधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित प्रपत्र में परिणाम की जानकारी भेजें ताकि उसे राजपत्र में अधिसूचित कराया जा सके।

Facebook



