बारिश ने बरपाया कहर! प्रदेश में अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, बचाव अभियान के बीच गृहमंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

The rain wreaked havoc! Life was disturbed in the state, amidst the rescue operation, the Home Minister gave this big statement

बारिश ने बरपाया कहर! प्रदेश में अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, बचाव अभियान के बीच गृहमंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

Narottam Mishra retaliated on Kamal Nath's Hindutva statement

Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: August 23, 2022 5:01 pm IST

The rain wreaked havoc: भोपाल : मध्यप्रदेश में लगातार 2 दिनों से भारी बारिश के चलते भोपाल में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। जिसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के 16 मार्ग बंद हैं. वही गुना और श्योपुर जिले के कुछ गांव में पानी भरा हुआ है। वही विदिशा की 4 तहसील भारी बारिश से प्रभावित हुई हैं, इसके साथ ही सीहोर के कुछ गांव भी प्रभावित हुए हैं। इस बारे में आगे बात करते हुए मिश्रा ने कहा कि 100 गांव इस बारिश कि वजह से प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़े: घरों में पानी ही पानी…छतों में लोग, 48 घंटे लगातार बारिश के बाद जलमग्न हुई राजधानी, नादियों में तब्दील हुईं कॉलोनियां

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम प्रदेश के प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद

The rain wreaked havoc: इसके साथ ही भोपाल में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला है। वही हालातो को देखते हुए 5 रेडी टू मूव टीम रिजर्व रखी हैं ,साथ ही 3 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए रखे हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मिश्रा ने कहा कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम सभी प्रदेश के प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद हैं। बारिश की वजह से भोपाल शहर में कल 385 फीडर खराब हुए थे. इनमें से अभी भी 30 फीडर बंद हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े: कपल ने बीच सड़क ‘किस’ करके मनाया स्वतंत्रता दिवस, दुश्मन को ‘चिढ़ाने की कोशिश’!


लेखक के बारे में