नदी की तेज धार में बह गई 6 लोगों से भरी स्कॉर्पियों, 3 की मिली लाश, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे सभी
River Accident: The scorpions full of 6 people were washed away in the strong current of the river, 3 की मिली लाश, 3 का रेस्क्यू जारी
बैतूल। देश भर के अलग-अलग राज्यों में इन भारी बारिश का दौर जारी है। कई नदी-नालें उफान पर है। वहीं कई गांवों का संपर्क टूट गया है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के महाराष्ट्र के सावनेर में एक परिवार के 6 लोग नदी में बह गए है। ये परिवार मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के दतोरा गांव के रहने वाले हैं। सावनेर पुलिस ने रेस्क्यू कर 3 शव को बाहर निकाल लिया है और 3 की तलाश अभी भी जारी है।
Read more: राज्य सरकार ने इन छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, 14000 रूपये के साथ मिलेगा मंहगाई भत्ता
मध्यप्रदेश के 6 लोग महाराष्ट्र के सावनेर में कार समेत नदी में बहे | बहे एक ही परिवार के सदस्य | पुलिस ने 3 शव निकाले, 3 की तलाश जारी pic.twitter.com/lJVgCSd5V1
— IBC24 News (@IBC24News) July 12, 2022
बताया गया है कि नाले में बाढ़ के दौरान जीप निकाली जा रही थी लेकिन तभी बहाव में वह बह गई। सूचना मिलने पर दातोरा से परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के अनुसार नंदा गोमुख गांव की पुलिया पर यह हादसा हुआ है। पुलिया के ऊपर से पानी का तेज बहाव हो रहा था । इसके बाद भी चालक ने उसमें से वाहन निकालने का प्रयास किया, लेकिन जीप तेज बहाव में बह गई।

Facebook



