सफाईकर्मी महिला को 6 महीने से नहीं मिली सैलेरी, खाने के पड़े लाले, भूख से बेटे की हो चुकी है मौत
The sweeper demanded justice: सफाईकर्मी महिला को 6 महीने से नहीं मिली सैलेरी, खाने के पड़े लाले, भूख से बेटे की हो चुकी है मौत
The sweeper demanded justice: ग्वालियर। ग्वालियर में भी आज मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, बाल भवन स्थित सभागार में जिस वक्त स्थापना दिवस समारोह चल रहा था। उस वक्त शहर के लक्ष्मण तलैया की रहने वाली निर्जला धौलपुरिया नाम की महिला न्याय की गुहार के लिए दरवाजे पर खड़ी हो गई। यहां महिला ने नगर निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद महिला की बात सुन सब हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें- हो सकती है 4 फीसदी डीए बढ़ने की घोषणा! स्थापना दिवस पर सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
भूख-प्यास के मासूम की हो चुकी मौत
The sweeper demanded justice: महिला का आरोप है कि वह निगम में सफाई कर्मी का काम बीते 6 महीने से कर रही है। इस दौरान उसे सैलरी नहीं दी गी। जिसके चलते उसके घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई और भूख प्यास के चलते 7 साल के बेटे की मौत भी हो गई। कई बार निगम के अधिकारियों को शिकायत के जरिए न्याय की गुहार लगाई। ताकि उसे उसके हक की सैलरी मिल सके, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! यहां बनने जा रहा प्रदेश का सबसे बड़ा रिंग रोड, 7 नवंबर को भूमि पूजन करने आ रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
मंत्री ने दिए समाधान करने के निर्देश
The sweeper demanded justice: न्याय के लिए दरवाजे पर खड़ी महिला की जानकारी जब प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को लगी तो उन्होंने तत्काल निगम कमिश्नर किशोर कन्याल को उसके पास भेजा। जहां निगम कमिश्नर ने उसकी आपबीती को सुना और जल्द ही समस्या का निदान करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- क्या इस विधानसभा चुनाव में बागी नेताओं के टिकट पर चलेगी कैंची? रिपोर्ट कार्ड में इन नेताओं का परफॉर्मेंस बेहद खराब
कार्यक्रम के बीच न्याय मांगने पहुंची महिला
The sweeper demanded justice: वही निर्जला धौलपुरिया का कहना है कि काम करने के बावजूद उसको सैलरी नहीं दी गई। जिसके चलते उसने अपना एक बेटा खो दिया। जबकि आज भी उसके कंधों पर छोटे बेटे के साथ छोटी बहन की जिम्मेदारी है। ऐसे में उसे उम्मीद है कि शायद अब उसकी समस्या का निराकरण हो सकेगा। गौरतलब है कि बाल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के साथ पूर्व मंत्री इमरती देवी के साथ ही जिले भर के अधिकारी मौजूद थे।

Facebook



