Guna News: रिवर्स गियर लगाते ही अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर कुएं में जा गिरी, मौके पर ही किसान की मौत
Guna News: रिवर्स गियर लगाते ही अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर कुएं में जा गिरी, मौके पर ही किसान की मौतThe tractor fell into the well as soon as reverse gear was applied in Guna
The tractor fell into the well as soon as reverse gear was applied in Guna
गुना: The tractor fell into the well as soon as reverse gear was applied in Guna गुना के आरोन क्षेत्र के खेड़लीडांग गांव में एक किसान खेती का काम कर रहा था। तभी ट्रैक्टर में रिवर्स गियर डालते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पीछे कुएं में जा गिरा। कुएं की गहराई 45 फीट थी, कुआं पानी से भरा हुआ था। लिहाजा किसान कुएं के पानी में ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
The tractor fell into the well as soon as reverse gear was applied in Guna स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद रात्रि 8 घंटे रेस्क्यू चलाया गया। बमुश्किल जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटाया गया। तब जाकर कहीं मृत किसान का शव कुएं से बाहर निकाला जा सका। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मर्ग कायम कर लिया है। गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र का यह मामला है।

Facebook



