Alirajpur News: डायन समझ कर युवक ने महिला के साथ पहले किया ये कांड, और फिर… पूछताछ में हुए हैरान करने वाले खुलासे
Alirajpur News: डायन समझ कर युवक ने महिला के साथ पहले किया ये कांड, और फिर... पूछताछ में हुए हैरान करने वाले खुलासे
Murder Of Woman
वैभव शर्मा, अलीराजपुर:
Murder Of Woman: देश चांद पर पहुंच चुका है लेकिन इसके एक हिस्से में आज भी अन्धविश्वास और कुरीतियां ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल अलीराजपुर में अंधविश्वास का ऐसा ही एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने गांव की ही एक महिला को डायन समझ कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं युवक ने महिला की हत्या करने के बाद उसका शव जंगल में एक गड्ढे में दफना भी कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला के परिवार वाले उसकी तलाश करने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने कट्ठीवाड़ा थाने पहुंचे।
परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
दरअसल, घटना कट्ठीवाड़ा थाना क्षेत्र के घुट-कांछला गाँव की है। जहां पनियाला की रहने वाली महिला दुलिबेन अपने मायके आई थी और बीते 23 सितंबर से लापता हो गई थी। महिला के परिजनों द्वारा उसकी तलाश हर जगह करने के बाद जब कोई ठोस नतीजा नहीं निकला तो परिजनों ने 3 अक्टूबर को कट्ठीवाड़ा थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस टीम महिला की तलाश में लगी थी। जांच के दौरान पुलिस ने एक चश्मदीद से पूछताछ की तो सामने आया कि ग्राम घूट के ही नासिर नामक शख्स ने महिला की गला घोटकर हत्या कर दी है।
कपड़ों के आधार पर की गई शव की शिनाख्त
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। दरअसल नासिर की पत्नी और बेटे की मौत हो चुकी है। इस पर उसे शक था कि दुलिबेन ने जादू-टोना कर दोनों को मार दिया है। महिला के डायन होने की शंका में उसने गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद जंगल में शव को दफन कर दिया था। फोरेंसिक टीम ने आरोपी की निशानदेही पर जमीन में गड़ा कंकाल बरामद किया है। महिला के परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त की है।
Murder Of Woman: आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उसने 23 सितंबर को ही महिला की हत्या कर दी थी। इस दौरान परिजन महिला की खोजबीन में लगे रहे। एसपी राजेश व्यास ने कहा कि अंधविश्वास व कुरीतियों को खत्म करने को लेकर समय-समय पर अभियान चलाए जाते रहे हैं, आगे भी गैर सरकारी संगठन, सामाजिक संगठन आदि की मदद से पुलिस इस दिशा में काम करेगी।

Facebook



