Sidhi News : युवक को दी तालिबानी सजा…! लोगों ने पेड़ से बांधकर जमकर की पिटाई, सामने आया घटना का वीडियो…
The young man was beaten by tying him to a tree in Sidhi: सीधी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवक का तालिबानी सजा दी गई।
Lilaram Bhojwani passed away
The young man was beaten by tying him to a tree in Sidhi : सीधी। मध्यप्रदेश के जिला सीधी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवक का तालिबानी सजा दी गई। युवक को आम के पेड़ से बंधक बनाकर जमकर पिटाई हुई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पूरी घटना में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। फिलहाल तीनों आरोपी फरार चल रहे जिनकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है। ये पूरी घटना मझौली थाने के उमरिया गांव की है।

Facebook



