Indore News : इंदौर के प्राचीन खजराना गणेश मंदिर में उत्साह का माहौल, रामलला का किया गया विशेष श्रृंगार..
Indore Khajrana Temple News ; मध्यप्रदेश के इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में आज अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
Indore Khajrana Temple News
Indore Khajrana Temple News : आज का दिन काफी शुभ और पवित्र माना जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद आज मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम को अपना मंदिर वापिस मिल रहा है। देश विदेश में तक राम मंदिर की धूम देखी जा रही है। आज अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसके लिए देश विदेश से राम भक्तों का जमावड़ा अयोध्या में देखा जा रहा है। तो वहीं कई साधु संत भी अयोध्या में पधार चुके हैं। देश के सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। तो वहीं मध्यप्रदेश में भी प्राण प्रतिष्ठा की अच्छी खासी धूम देखी जा रही है। जगह जगह कई धार्मिक आयोजन किए गए।
इंदौर खजराना मंदिर में उत्साह
Indore Khajrana Temple News : इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में आज अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इस वक्त मंदिर में आकर्षण का केंद्र अखंड शंखनाद बना हुआ है। दरअसल आज खजराना मंदिर में 51 भक्त अखंड शंखनाद कर रहे हैं। यह शंखनाद प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा जिसके बाद सभी लोग प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। खजराना गणेश मंदिर परिसर में रामलला का मंदिर भी है।
भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। 12.20 पर आरती की जाएगी। परिसर में लाइव एलईडी स्क्रीन लगाई गई है जहां लाइव प्रसारण किया जाएगा। आज विशेष पूजन में कलेक्टर आशीष सिंह सहित निगम आयुक्त हर्षिका भी उपस्थित रहेंगे। जो लोग खजराना मंदिर नहीं पहुंच सकते है उन तक आईबीसी 24 लगातार तस्वीरें पहुंचा रहा है। अयोध्या और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की विशेष कवरेज के लिए देखें सिर्फ IBC24..

Facebook



