पहले कही धर्मपरिवर्तन करने की बात, लड़की के न कहने पर दी एसिड फेंकने की धमकी

lover threatened to throw acid: पहले कही धर्मपरिवर्तन करने की बात, लड़की के न कहने पर दी एसिड फेंकने की धमकी

  •  
  • Publish Date - September 6, 2022 / 03:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

lover threatened to throw acid: खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में नर्सिंग की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा ने आरोप लगाया है, कि आरोपी ने उसका पीछा किया और फिर उसे रोककर उसके सर पर फूल डालें और कहने लगा कि अपना धर्म परिवर्तन कर मुझसे शादी कर लो। जब उसने शोर मचाया तो वह वहां से भाग गया। छात्रा ने हिंदू संगठन के लोगों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का रास्ता साफ, बीजेपी के इस नेता ने दिए संकेत

युवक ने बनाया दबाव

lover threatened to throw acid: पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उसपर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया। पीड़ित छात्रा के मुताबिक आरोपी उसी के गांव का रहने वाला जांबाज उर्फ मोनू मंसूरी है। जो लगातार उसका पीछा करता है और उससे शादी करने की बात कहता है। पीड़ित छात्रा ने कहा कि आज भी उसने यह हरकत की। जिसके बाद उसने शोर मचाया तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ।

ये भी पढ़ें- नए तरह के कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, अब नहीं लगवाना होगा इंजेक्शन, जानिए कैसे ले सकेंगे डोज

व्हाट्सएप पर भेजे धमकी भरे मैसेज

lover threatened to throw acid: छात्रा ने बताया कि मोनू मंसूरी ने उसका मोबाइल नंबर गांव के किसी व्यक्ति से लिया और उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर धमकाता रहता है, कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसे जान से मार देगा। छात्रा ने कहा कि जाबाज़ मंसूरी ने उस पर एसिड फेंकने की भी धमकी दी है। कोतवाली थाने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद नेता अमिनेष जोशी ने बताया की आरोपी जाबाज़ मंसूरी लड़की को बहुत समय से परेशान कर रहा था। यही नहीं लड़का शादी करने और धर्म बदलने का दवाव बना रहा था, जिसके बाद वे लड़की को थाने लेकर पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- इस फेमस जगह का नाम बदलने की तैयारी में सरकार, जानें क्या होगा नया नाम

पुलिस ने किया मामला दर्ज

lover threatened to throw acid: इधर पीड़ित छात्रा की शिकायत पर खंडवा के सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर लिया गया है। सिटी एसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि युवती ने कोतवाली थाने आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है, कि आशापुर का रहने वाला जाबाज़ मंसूरी उर्फ़ मोनू उसका रोज पीछा करता है। चूंकि छात्रा नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करती है, इसलिए वह रोज खंडवा आती है। सिटी एसपी ने कहा कि छात्र ने अपनी शिकायत में बताया कि आज युवक ने उसे धर्म बदलकर शादी करने के लिए बोला और अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें