There will be no problem in the journey to celebrate the festival

त्यौहार मनाने के लिए सफर में नहीं होगी कोई तकलीफ, रेल प्रशासन ने किया फेस्टिवल ट्रेन चलाने का फैसला

There will be no problem in the journey to celebrate the festival, the railway administration decided to run the festival train

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : August 5, 2022/5:21 pm IST

railway administration decided to run the festival train: भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा रक्षा बंधन के मौके पर ट्रेनों में अधिक यात्रियों की संख्या को देखते हुए कुछ विशेष ट्रेन चलाने का इंतजाम किया है। भोपाल से रीवा के बीच रक्षा बंधन के सीजन में कुल 12 फेस्टिवल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें खास तौर पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए चलाई जाएंगी। यात्रियों को इस ट्रेन में सफर करने के लिए 5 से 19 अगस्त तक ही सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े: कीचड़ में लेटकर Shehnaaz Gill ने किया ये काम, वायरल Photos से इंटरनेट में मची खलबली

railway administration decided to run the festival train: रक्षबंधन के त्यौहार को देखते हुए, रेल प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुछ ट्रेनों को भोपाल से रीवा के बीच तीन ट्रिप में चलाई जाएगी। जैसे की गाड़ी संख्या 02189/02190 रानी कमलापति- रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट ट्रेन को 5 से 13 अगस्त तक (तीन ट्रिप) चलाई जाएगी। वही गाड़ी संख्या 02189 को प्रतिदिन 5 अगस्त से 12 अगस्त यानि शुक्रवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात 10:15 बजे चलकर सुबह 7: 20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट ट्रेन 6 अगस्त से 13 अगस्त (तीन ट्रिप) प्रति शनिवार को रीवा स्टेशन से शाम 6:50 बजे प्रस्थान कर अगली सुबह 4:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 एसी फर्स्ट एसी, 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी श्रेणी, 10 स्लीपर, 3 जनरल सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

यह भी पढ़े; मर गई मां की ममता! 4 साल की मासूम को बेरहम मां ने चौथी मंजिला से फेंका, CCTV में कैद हुई घटना

गाड़ी संख्या 02179/02190 चलेगी दो-दो ट्रिप

= गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 एवं 14 अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9:15 बजे चलकर सुबह 7:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

= इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02180 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 एवं 15 अगस्त (सोमवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6:50 बजे चलकर सुबह 4:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 फर्स्ट एसी, 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 3 जनरल कोच सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

= गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 एवं 16 अगस्त (मंगलवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6:50 बजे चलकर अल सुबह 4:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

= इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति – रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 एवं 17 अगस्त (बुधवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10:15 बजे प्रस्थान कर सुबह 7:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 फर्स्ट एसी, 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 स्लीपर कोस सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।