Publish Date - February 16, 2025 / 03:32 PM IST,
Updated On - February 16, 2025 / 03:32 PM IST
Train Cancelled For Prayagraj Today | Source : File Photo
HIGHLIGHTS
रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
रीवा आनंद विहार, रीवा जबलपुर शटल और रीवा इतवारी ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन रद्द होने के बाद रीवा रेलवे स्टेशन में आने वाले यात्री काफी परेशान नजर आए।
धीरेंद्र प्रताप सिंह/रीवा। Train Cancelled For Prayagraj Today: दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था के चलते रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रीवा से प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली इकलौती रीवा आनंद विहार, रीवा जबलपुर शटल और रीवा इतवारी ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वो इधर उधर भटकते नजर आए।
इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है जिसमे पहुंचकर हर कोई आस्था की डुबकी लगाना चाहता है। सड़क मार्ग के साथ साथ ही काफी संख्या में लोग रीवा के आसपास के लोग रीवा आनंद विहार ट्रेन से प्रयागराज पहुंचते है। दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे के चलते कई लोगों की हुई मौत के बाद अब रीवा रेलवे स्टेशन में भी सतर्कता बरती जा रही है और सुरक्षा की दृष्टि से रीवा होकर प्रयागराज जाने वाली आनंद विहार ट्रेन सहित रीवा जबलपुर शटल और रीवा इतवारी ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन रद्द होने के बाद रीवा रेलवे स्टेशन में आने वाले यात्री काफी परेशान नजर आए क्योंकि ये तीनों ट्रेनें ऐसी ही जिसमे यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। जिले के आला अधिकारी रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और किसी तरह की अव्यवस्था न फैले इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिए।
1. रीवा रेलवे स्टेशन से किन ट्रेनों को रद्द किया गया है?
रीवा रेलवे स्टेशन से तीन प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है: रीवा आनंद विहार रीवा जबलपुर शटल रीवा इतवारी
2. ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को क्या परेशानियां हो रही हैं?
इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को इधर-उधर भटकते हुए देखा गया क्योंकि ये ट्रेनें नियमित रूप से भारी भीड़ से भरी रहती थीं।
3. रीवा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रीवा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अव्यवस्था से बचने के लिए रेलवे अधिकारियों से चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए हैं।
4. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ क्यों है?
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इस दौरान, लोग रीवा रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए यात्रा करते हैं।