महापौर के बाद नेता प्रतिपक्ष भी बनी महिला, हैट्रिक लगा चुकी ये पार्षद होंगी नगर निगम में विपक्ष की नेता
Leader of Opposition of Municipal Corporation: महापौर के बाद नेता प्रतिपक्ष भी बनी महिला, हैट्रिक लगा चुकी ये पार्षद होंगी नगर निगम में विपक्ष की नेता
Leader of Opposition of Municipal Corporation
Leader of Opposition of Municipal Corporation: भोपाल। राजधानी भोपाल नगर निगम में शबिस्ता जकी नेता प्रतिपक्ष होंगी। बता दें पार्षद शबिस्ता वार्ड-24 से जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं। इसके साथ ही वे नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी की दौड़ में नंबर-1 पर थीं। चूंकि, महापौर महिला है, इसलिए नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस ने महिला पार्षद को ही काबिज किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की सहमति के बाद शबिस्ता का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए फाइनल हुआ।
ये भी पढ़ें- फेसबुक ने बंद किया ये फीचर, अब ऐसे पैसा कमाएगी कंपनी
इनके वार्ड में सीएम हाउस शामिल
Leader of Opposition of Municipal Corporation: शबिस्ता जकी पिछले 3 चुनाव से जीतती आ रही हैं। उनके वार्ड में श्यामला हिल्स भी है। जहां पर सीएम हाउस है। नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शाबिस्ता के अलावा मोहम्मद सरवर और मोहम्मद सगीर भी थे, लेकिन शबिस्ता दोनों से आगे निकल गईं। सगीर पिछली परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।
इतने पार्षदों का करेंगी नेतृत्व
Leader of Opposition of Municipal Corporation:नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से कांग्रेस ने 22 जीते हैं। यानी, इतने पार्षदों का शबिस्ता नेतृत्व करेंगी। काउंटिंग के बाद से ही सीनियर पार्षद कुर्सी के लिए दावेदारी ठोंक रहे थे। तीन बार की पार्षद शबिस्ता वकील भी हैं। उन्होंने एक ही वार्ड से जीत की हैट्रिक भी लगाई है। 49 साल की शबिस्ता ने एलएलबी की है। इसके अलावा वे 6 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं।

Facebook



