MLA Pannalal Shakya Viral Video: सिंधिया की लोकसभा सीट पर इस विधायक ने जताई इच्छा, केंद्रीय मंत्री के सामने ही कही डाली ये बात, देखें वीडियो

MLA Pannalal Shakya Viral Video: सिंधिया की लोकसभा सीट पर इस विधायक ने जताई इच्छा, केंद्रीय मंत्री के सामने ही कही डाली ये बात, देखें वीडियो

MLA Pannalal Shakya Viral Video || Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • विधायक पन्नालाल शाक्य ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की
  • सिंधिया की मौजूदगी में कहा – वे हमारे घर के मुखिया हैं।
  • गुना में दो रेलवे ओवरब्रिज की सौगात

गुना: MLA Pannalal Shakya Viral Video गुना विधानसभा से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा खुलकर जाहिर कर दी है। उन्होंने यह बात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में ही मंच से कही। उन्होंने इशारों में कहा कि जब गुना लोकसभा सीट का परिसीमन हो जाएगा और यदि यह सीट आरक्षित श्रेणी में बदल गई, तो वे चुनाव मैदान में उतरेंगे। विधायक शाक्य ने भाषण में कहा कि “अभी लोकसभा चुनाव दूर है। परिसीमन भी नहीं हुआ है। जब सीट रिजर्व हो जाएगी तब ही कुर्सी पर बैठेंगे। अभी इतनी जल्दी क्या है बैठने की?” उनका यह बयान चुनावी संकेतों के रूप में देखा जा रहा है।

MLA Pannalal Shakya Viral Video उन्होंने आगे कहा कि “महाराज साहब को मुख्य अतिथि मत कहिए, यह कहकर उनका कद कम कर देते हैं, वे हमारे घर के मालिक हैं, हमारे मुखिया हैं।” शाक्य ने गुना विधानसभा में एक साथ दो रेलवे ओवरब्रिज की सौगात मिलने पर खुशी जताई और कहा कि यह सब सिंधिया की कृपा से संभव हुआ है। उन्होंने निर्माणाधीन ओवरब्रिज के साथ बेहतर सर्विस रोड और नालियों की व्यवस्था करने का अनुरोध भी किया, ताकि नागरिकों को सुविधा मिल सके।

इसके बाद विधायक शाक्य ने हल्के अंदाज में कहा कि धूप में खड़े होने पर लोगों ने उन्हें बैठने को कहा, तो उन्होंने जवाब दिया – “अभी लोकसभा चुनाव दूर है जब सीट रिजर्व हो जाएगी तब बैठेंगे।” उनका यह बयान उपस्थित कार्यकर्ताओं में उत्सुकता का कारण बना।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने खाद की लंबी लाइनों का मुद्दा उठाते हुए कलेक्टर से जवाब मांगा और कहा कि इससे क्षेत्र में सिंधिया की छवि खराब करना चाहते हैं? अगर यहां जवाब नहीं दोगे तो हम विधानसभा में पूछ लेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी किसी बात से केंद्रीय मंत्री को ठेस पहुंची हो तो वे क्षमा चाहते हैं।

कार्यक्रम में सिंधिया ने 52 करोड़ की लागत से बनने वाले दो ओवरब्रिज का भूमि पूजन को लेकर पन्नालाल शाक्य ने कहा लोक छोटे-छोटे पुलपुलिया को तरस रहे हैं। अपने यहां बड़े-बड़े दो पुल सेंक्शन हो गए। आपको बता दें पंचमुखी हनुमान मंदिर सिंघवासा पर रेलवे ओवर ब्रिज का भूमि पूजन व जनसभा को संबोधित करते हुए गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने यह बयान दिया।

इन्हें भी पढ़े:-

VIT Sehore Student Protest: VIT यूनिवर्सिटी के छात्रों के हंगामे के बाद सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, दिखाई सख्ती… जारी किया ये निर्देश

DGP-IGP Conference Raipur: रायपुर में तय होंगे विकसित भारत के लिए सुरक्षा के आयाम!.. DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद के अलावा किन चुनौतियों पर होगी चर्चा?.. जानें सब कुछ

पन्नालाल शाक्य ने लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कब कही?

सिंधिया की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित करते हुए।

उन्होंने किस शर्त पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई?

यदि गुना लोकसभा सीट का परिसीमन होकर आरक्षित श्रेणी में बदलती है।

कार्यक्रम में क्या सौगात मिली?

52 करोड़ की लागत से बनने वाले दो रेलवे ओवरब्रिज का भूमि पूजन हुआ।