अनशन पर बैठे सरकारी भर्ती के लिए सत्याग्रह कर रहे हजारों युवा, दी ये चेतावनी
youth are doing hunger strik for government recruitment : मध्यप्रदेश में सालों से रुकी सरकारी भर्ती के लिए सत्याग्रह कर रहे हजारों बेरोजगार
Regularization Latest Update
इंदौर : youth are doing hunger strik for government recruitment : मध्यप्रदेश में सालों से रुकी सरकारी भर्ती के लिए सत्याग्रह कर रहे हजारों बेरोजगार युवा अब अनशन पर बैठ गए है। इंदौर में आठ दिन से सत्याग्रह पर बैठे युवाओं ने अब क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। जो एक अक्टूबर तक चलेगा और दो अक्टूबर से यहां पैदल मार्च निकालकर भोपाल कूच करेंगे।
दीनदयाल गार्डन के सामने सत्याग्रह कर रहे हैं युवा
youth are doing hunger strik for government recruitment : दरअसल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर युवा दीनदयाल गार्डन के सामने सत्याग्रह कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा संतोषजनक सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के कारण युवाओं ने अपने संघर्ष को तेज कर दिया है। सत्याग्रह स्थल पर 5 युवाओं ने अनशन की शुरुआत कर दी है और यह क्रमिक अनशन एक अक्टूबर तक चलेगा।
ये है युवाओं की मांग
youth are doing hunger strik for government recruitment : बेरोजगार युवाओं की मुख्य मांगो में MPPSC की 2019-20-21 की भर्ती,ओबीसी आरक्षण,व्यापम के 1 लाख पदों SI,पटवारी,कॉन्स्टेबल, एग्रीकल्चर, बैंकिंग व अन्य की भर्ती पूरी करने, रिटायरमेंट की उम्र 58 वर्ष करने, शिक्षक वर्ग 1,2 व 3 की पद वृद्धि व भर्ती करने के साथ ही 5000 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता और संविदा भर्ती व आउट सोर्सिंग भर्ती बंद करना शामिल है।

Facebook



