3 Brothers Died In Road Accident : भीषण सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत, परिवार में पसरा मातम
3 Brothers Died In Road Accident : हादसे में एक ही बाइक में सवार तीनो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। तीनो मृतकों में दो सगे भाई है
Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
सतना : 3 Brothers Died In Road Accident : मैहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मैहर के बाबा तालाब के पास बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में एक ही बाइक में सवार तीनो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। तीनो मृतकों में दो सगे भाई है जबकि एक चचेरा भाई है।
ट्रक छोड़कर फरार हुआ चालक
3 Brothers Died In Road Accident : दरअसल पन्ना जिले के मोहन पूर्व देवेंद्र नगर निवासी अनूप कुशवाहा अपने भाई कृष्णकुमार और चचेरे भाई भोला के साथ मैहर के जीत नगर बरहों संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जीत नगर से मैहर गिप्ट लेने जा रहे थे तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार ट्रक बाबा तालाब के पास बाइक को टक्कर मार फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी की तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला हालांकि पुलिस ने जब घेराबंदी की तो चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

Facebook



