MP Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
पन्ना: MP Road Accident News मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे न केवल लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है, बल्कि उनके परिवारों की खुशियां भी छिन रही हैं। हादसा में पन्ना जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MP Road Accident News मिली जानकारी के अनुसार, घटना बृजपुर थाना क्षेत्र की है। दरअसल, कार में सवार होकर कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड बहुत थी। जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतकों की पहचान कर रही है।