MP Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत, कई घायल

MP Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत, कई घायल

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 06:59 PM IST

MP Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र में एक कार हादसे में तीन की मौत, चार घायल।
  • हादसा तेज़ स्पीड के कारण हुआ, जब लोग शादी समारोह में जा रहे थे।
  • पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, और मामले की जांच जारी है।

पन्ना: MP Road Accident News मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे न केवल लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है, बल्कि उनके परिवारों की खुशियां भी छिन रही हैं। हादसा में पन्ना जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: #SarkaronIBC24: नक्सल ऑपरेशन पर सियासी पारा हाई, सरकार की मंशा पर सवाल क्यों खड़े कर रही कॉग्रेस? जानें 

MP Road Accident News मिली जानकारी के अनुसार, घटना बृजपुर थाना क्षेत्र की है। दरअसल, कार में सवार होकर कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड बहुत थी। जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: Kal Ka Rashifal: हनुमान जी की कृपा से इन राशि के जातकों को गोल्डन टाइम होगा शुरू, कारोबार में करेंगे तरक्की 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतकों की पहचान कर रही है।

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में क्या हादसा हुआ?

पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र में एक कार हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। ये लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, और कार की तेज़ स्पीड के कारण हादसा हुआ।

हादसा किस वजह से हुआ था?

हादसा कार की तेज़ स्पीड के कारण हुआ, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना बृजपुर थाना क्षेत्र में हुई।

घायलों को किस अस्पताल में भर्ती किया गया है?

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।