Damoh Road Accident: तीन लोगों की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार ट्रक, मची अफरातफरी
Damoh Road Accident: तीन लोगों की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार ट्रक, मची अफरातफरी
Damoh Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
दमोह: Damoh Road Accident मध्यप्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक डंपर ट्रक के ब्रेक फेल होने के बाद पुलिया पर पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर में सवार एक व्यक्ति लापता है। जिले में बटियागढ़ थाने के प्रभारी रजनी शुक्ला ने बताया कि दमोह से लगभग 45 किलोमीटर दूर एक डंपर ट्रक बक्सवाहा से बटियागढ़ की ओर आ रहा था, तभी गैवलारी की पुलिया पर ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर ट्रक 25 फुट नीचे खाई में गिर गया।
Damoh Road Accident इस हादसे में नितेंद्र यादव (42) और मगरोन निवासी धर्मेंद्र लोधी (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल शहबाद हुसैन (45) को इलाज हेतु जबलपुर रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार डंपर में चार लोग सवार थे जिसमें चौथे युवक की अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस दुर्घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



