MP Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, बोलेरो की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, हादसे में 3 लोगों ने गंवाई जान
फिर खून से लाल हुई सड़क, बोलेरो की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, Three people died in Tikamgarh road accident MP Road Accident
Wife Killed Her Husband/ Image source: IBC24 File
- टीकमगढ़ के कुंडेश्वर रोड पर बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चे की मौत।
- बोलेरो सवार सभी लोग मौके से फरार, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टीकमगढ़: MP Road Accident: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। ये पूरा हादसा कुंडेश्वर रोड पर हुआ है।
MP Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार अस्तोन निवासी संजय साहू 27 अपनी पत्नी नीता 24 और 2 साल के मासूम राम साहू के साथ बाइक से टीकमगढ़ से अपने गांव जा रहे थे। कुंडेश्वर रोड पर नए मॉडल की बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में तीनों लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। जो इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। हादसा होते ही बोलेरो वाहन में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Facebook



