Home » Madhya Pradesh » Three sisters who went out of their house to buy ice cream in Guna, Madhya Pradesh suddenly went missing
MP News: अचानक लापता हुई 3 बहनें, आइसक्रीम खरीदने के बहाने पिता से लिए इतने रुपए, जांच में जुटी पुलिस
अचानक लापता हुई 3 बहनें, आइसक्रीम खरीदने के बहाने निकली थी घर से, Three sisters who went out of their house to buy ice cream in Guna, Madhya Pradesh suddenly went missing
Publish Date - June 5, 2025 / 10:56 AM IST,
Updated On - June 5, 2025 / 03:31 PM IST
Panna News/ Image Source- IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
गुना जिले से 3 नाबालिग बहनें लापता, उम्र 14, 16 और 17 साल।
पिता से 40 रुपये लेकर निकली थीं आइसक्रीम लेने, लौटकर नहीं आईं।
पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी
गुना: MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आइसक्रीम लेने घर से निकली तीन सगी बहने अचानक लापता हो गई। पहले तो ये तीन अपने पिता से 40 रुपए लिए। फिर आईसक्रीम खरीदने की बात कहकर घर से निकले। इसके बाद तीनों वापस नहीं लौटे। काफी देर तक पूछताछ की तो कोई पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल गुना की कोतवाली थाना पुलिस तलाश में जुटी हुआ है।
MP News: मिली जानकारी के अनुसार तीनों बहनें 17 साल की रोशनी, 16 साल की काजल और 14 साल की मानसी मंगलवार रात 08:30 बजे अपने पिता से आइसक्रीम खाने के लिए 40 रुपए लेकर घर से निकली थी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और तीनों की तलाश में जुटी हुई है।