MP News: अचानक लापता हुई 3 बहनें, आइसक्रीम खरीदने के बहाने पिता से लिए इतने रुपए, जांच में जुटी पुलिस

अचानक लापता हुई 3 बहनें, आइसक्रीम खरीदने के बहाने निकली थी घर से, Three sisters who went out of their house to buy ice cream in Guna, Madhya Pradesh suddenly went missing

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 10:56 AM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 03:31 PM IST

Panna News/ Image Source- IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • गुना जिले से 3 नाबालिग बहनें लापता, उम्र 14, 16 और 17 साल।
  • पिता से 40 रुपये लेकर निकली थीं आइसक्रीम लेने, लौटकर नहीं आईं।
  • पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी

गुना: MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आइसक्रीम लेने घर से निकली तीन सगी बहने अचानक लापता हो गई। पहले तो ये तीन अपने पिता से 40 रुपए लिए। फिर आईसक्रीम खरीदने की बात कहकर घर से निकले। इसके बाद तीनों वापस नहीं लौटे। काफी देर तक पूछताछ की तो कोई पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल गुना की कोतवाली थाना पुलिस तलाश में जुटी हुआ है।

Read More : YRKKH Written Update 5 June 2025: फिनाले के लिए सिलेक्ट होंगे मायरा और गीतांजली, जल्द होगी अरमान और अभिरा की मुलाकात 

MP News: मिली जानकारी के अनुसार तीनों बहनें 17 साल की रोशनी, 16 साल की काजल और 14 साल की मानसी मंगलवार रात 08:30 बजे अपने पिता से आइसक्रीम खाने के लिए 40 रुपए लेकर घर से निकली थी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और तीनों की तलाश में जुटी हुई है।

Read More : IRCTC Account Aadhaar link: रेल टिकट दलालों की अब खैर नहीं! तत्काल बुकिंग के लिए जरूरी होगी ये चीज, नियमों में बदलाव की तैयारी में रेलवे

फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि यह हादसा है, अपहरण है या लड़कियां अपनी मर्जी से कहीं गई हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

गुना में कितनी लड़कियां लापता हुई हैं और उनकी उम्र क्या है?

गुना जिले से तीन बहनें लापता हुई हैं जिनकी उम्र लगभग 14, 16 और 17 साल है।

लड़कियां कहां और क्यों गई थीं?

वे पिता से 40 रुपये लेकर आइसक्रीम लेने के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं।

क्या यह मामला अपहरण का हो सकता है?

फिलहाल पुलिस अपहरण, हादसा या खुद की मर्जी से जाने जैसी सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। अभी कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता।

पुलिस ने अब तक क्या कदम उठाए हैं?

पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और सभी संबंधित इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है।

यह घटना किस थाना क्षेत्र की है?

यह मामला गुना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।