TI Ka Gali Wala Video Viral : DJ बजाने पर भड़के TI पुष्पेंद्र मिश्रा.. सेवानिवृत कर्मचारी को डाल दिया जेल में, दी गंदी-गंदी गालियां, देखें वीडियो
TI Ka Gali Wala Video Viral : DJ बजाने पर भड़के TI पुष्पेंद्र मिश्रा.. सेवानिवृत कर्मचारी को डाल दिया जेल में, दी गंदी गंदी गालियां, देखें वीडियो |
TI Ka Gali Wala Video Viral | Source : IBC24
सीधी। TI Ka Gali Wala Video Viral : मध्यप्रदेश में पुलिस की दादागिरी के कई वीडियो और खबरें सामने आती हैं। हालही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सीधी जिले का है जिसमें थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा बिना यूनिफॉर्म के हैं और मौजूद लोगों को गाली देते हुए भी नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि लोग सेवानिवृत कर्मचारी के विदाई का जश्न मना रहे थे और DJ बजाकर नाच रहे थे। जिसके बाद TI पुष्पेंद्र मिश्रा को गुस्सा आ गया जिसके बाद वो आग बबूला हो गए। पुलिस क्वार्टर के सामने DJ बजाने पर थाना प्रभारी ने गाली गलौज कर दी। इतना ही नहीं DJ बजाने पर सेवानिवृत कर्मचारी पर मामला दर्ज भी हुआ। सिंचाई विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी को जेल भेजा गया। ये पूरा मामला चुरहट थाना क्षेत्र के मिश्रीगवा गांव का है।

Facebook



