बांधवगढ़ अभयारण्य में संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ की मौत

बांधवगढ़ अभयारण्य में संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ की मौत

बांधवगढ़ अभयारण्य में संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ की मौत
Modified Date: October 5, 2025 / 02:37 pm IST
Published Date: October 5, 2025 2:37 pm IST

उमरिया, पांच अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ अभयारण्य में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाघ की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाघ का शव पांच से छह दिन पुराना था और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। वन विभाग के उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) भूरा गायकवाड़ ने बताया की गश्ती दल को शनिवार को एक बाघ का लगभग पांच से छह दिन पुराना शव सलखनिया बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 610 में मिला था।

उन्होंने कहा, ‘‘उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया है।’’ गायकवाड़ ने कहा कि मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि बिसरा एवं अन्य अवयव सुरक्षित कर प्रयोगशाला में भिजवा दिए गए हैं और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत का कारण एवं उसकी लैंगिक पहचान का पता चल सकेगा।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नेत्रपाल संतोष

संतोष


लेखक के बारे में